शाहिद अफरीदी होंगे PCB के नए चेयरमैन? पाकिस्तान के कार्यवाहक पीएम से की मुलाकात

Shahid afridi and zaka ashraf
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Nov 3 2023 2:05PM

दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट का वर्ल्ड कप में बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा है। जिस कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन जका अशरफ आलोचकों के निशाने पर हैं । इस बीच पूर्व पाकिस्तान कप्तान शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर अल हक से मुलाकात की है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में हो सकता है कि एक बार फिर बदलाव होंगे। दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट का वर्ल्ड कप में बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा है। जिस कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन जका अशरफ आलोचकों के निशाने पर हैं । इस बीच पूर्व पाकिस्तान कप्तान शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान  के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर अल हक से मुलाकात की है। अनवर ने अफरीदी को देश के खेल के मामलों में शामिल सक्रिय रूप से शामिल होने का अनुरोध किया है। ये घटनाक्रम तब सामने आया है जब 5 नवंबर को जका अशरफ का कार्यकाल खत्म हो रहा है। 

पाकिस्तान क्रिकेट के लिए पिछले कुछ महीने बेहद उतार-चढ़ाव वाले रहे हैं। जका समेत इस साल तीन लोग पीसीबी की अध्यक्षता कर चुके हैं। जका के कार्यकाल की समाप्ति के बाद चौथा चेयरमैन नियुक्त होगा, जो पाकिस्तान के अगले चुनाव और नए पीएम द्वारा नया चेहरा नॉमिनेट करने तक पद पर रहेगा। 

इसके अलावा क्रिकेट पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, कार्यवाहक प्रभानमंत्री अनवर अल हक ने गुरुवार को शाहिद अफरीदी से मुलाकात की है। इन दोनों ने क्रिकेट के कई पहलुओं पर चर्चा की है। ये मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जब पाकिस्तानी टीम लगातार चार मैच हारकर वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से बाहर होने की दौड़ में है। 

वहीं कहा जा रहा है कि, पाक पीएम और अफरीदी की मुलाकात से जका की मुसीबतें बढ़ सकती हैं। वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से बाहर होने की कगार पर खड़ी पाकिस्तानी टीम को लेकर पीसीबी ने एक बयान जारी कर टीम को मुश्किल में डाल दिया है। जिसमें कहा गया कि कप्तान और मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक को टीम चयन में पूरा अधिकार था। बता दें कि, हाल ही में ही इंजमाम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़