Asia Cup 2025: उनकी गलती नहीं... Shreyas Iyer की अनदेखी पर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने दिया जवाब

Ajit agarkar and Surya Kumar Yadav
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 19 2025 4:11PM

आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर का बल्ला खूब चला। बावजूद इसके एक बार फिर अय्यर की अनदेखी हुई है और उन्हें एशिया कप 2025 के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा कि, अय्यर की कोई गलती नहीं है। हमारे पास सिर्फ 15खिलाड़ियो को चुनने का मौका था।

एशिया कप 2025 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम घोषित हो गई है। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलने उतरेगी, जबकि शुभमन गिल उपकप्तान होंगे। एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से होगी और भारत इसमें अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से यूएई के खिलाफ करेगा। लेकिन इस सब के बावजूद श्रेयस अय्यर की फिर अनदेखी हुई है और उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है। 

श्रेयस अय्यर का बल्ला आईपीएल 2025 में खूब चला। उन्होंने पंजाब की कप्तान करते हुए टीम को फाइनल में पहुंचाया। इन सबके बावजूद टीम चयन में उनकी अनदेखी ने सबको चौंकाया है। 

भारत को टी20 फॉर्मेट वाले एशिया कप में ग्रुप-ए में पाकिस्तान, यूएई और ओमान के साथ रखा गया है। गिल को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। वहीं इस दौरान जब अजीत अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो, चीफ सेलेक्टर से मीडिया द्वारा अय्यर को लेकर सवाल किया गया। 

वही इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अगरकर ने कहा कि, जहां तक यशस्वी जायसवाल की बात है तो ये दुर्भाग्यपूर्ण है। आप देखें कि किस तरह अभिषेक शर्मा ने अपना काम किया है और वह गेंदबाजी भी कर सकते हैं। इसलिए यशस्वी को इंतजार करना होगा। ऐसा ही अय्यर के साथ भी है। उनकी कोई गलती नहीं है। हमारे पास सिर्फ 15खिलाड़ियो को चुनने का मौका था। अगर जगह होती तो हम श्रेयस को टीम का हिस्सा जरूर बनाते। 

इसके अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि, टी20 वर्ल्ड कप के बाद बुमराह टेस्ट कैलेंडर में व्यस्त हो गए। अब उनके पास समय है और टीम में वापसी कर रहे हैं। हम उन्हें टीम में पाकर खुश हैं। अगरकर ने कहा कि, हम चाहते हैं कि बुमराह हर समय उपलब्ध रहे। लेकिन चोटों ने उन्हें काफी परेशान किया है और फिजियो उनकी निगरानी कर रहे हैं।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़