टेस्ट कप्तान बनने के बाद पहला बार BCCI हेडक्वार्टर पहुंचे Shubman Gill, शेयस किया अनुभव

नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल बीसीसीआई के हेडक्वार्टर पहुंचे जिसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया। ये वीडियो इंग्लैंड दौरे पर रवाने होने से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के पहले का है। वीडियो में गिल बताते हुए नजर आ रहे हैं कि वह तीसरी बार बीसीसीआई के हेडक्वार्टर में पहुंचे हैं और यहां उन्हें ऑफिस वाली फीलिंग आ रही है वह आदि नहीं हैं।
बीसीसीआई ने हाल ही में अपने अधिकारिक अकाउंट पर नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में गिल बीसीसीआई के हेडक्वार्टर में नजर आ रहे हैं। ये वीडियो इंग्लैंड दौरे पर रवाने होने से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के पहले का है। वीडियो में गिल बताते हुए नजर आ रहे हैं कि वह तीसरी बार बीसीसीआई के हेडक्वार्टर में पहुंचे हैं और यहां उन्हें ऑफिस वाली फीलिंग आ रही है वह आदि नहीं हैं। बता दें कि, 20 जून से भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस दौरे के लिए टीम इंडिया इंग्लैंड की उड़ान भर चुकी है।
वहीं गिल ने इस दौरान कहा कि, तो हम बीसीसीआई हेडक्वार्टर में हैं, मैं यहां तीसरी बार आया हूं। ये ऑफिस वाली फीलिंग है जिसका मैं आदि नहीं हूं, तो मजा आ रहा है। इंग्लैंड दौरे से पहले मैं और गौती भाई प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं जो 23 मिनट में शुरू होगी।
शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, मैं कोई खास शैली नहीं अपनाना चाहता। मुझे खिलाड़ियों के साथ बात करना पसंद है उन्हें सुरक्षित महसूस कराना। एक कप्तान के तौर पर खिलाड़ियों के सात रिश्ता बनाना मेरे लिए अहम है। जब खिलाड़ी सुरक्षित होंगे तभी वे अपना 100 प्रतिशत देंगे।
जब गिल से पूछा गया कि जब उन्हें कैप्टेंस की खबर मिली तो उनका रिएक्शन कैसा था तो वह बोले, ये बहुत ही अभिभूत करने वाला था, साथ ही ये एक बड़ी जिम्मेदारी भी थी और इस बड़ी चुनौती का बेसब्री से इंतजार कर रहा था।
वहीं बैटिंग ऑर्डर को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे पास अभी भी कुछ समय है, हम इंस्टा स्क्वाड खेलेंगे और लंदन में 10 दिवसीय शिविर लगाएंगे। हम वहां पहुंचने के बाद बल्लेबाजी क्रम तय करेंगे।
Does Shubman Gill get the jitters before a press conference❓
— BCCI (@BCCI) June 6, 2025
Does he prepare for some tough ones from the media? 🤔
𝗣𝗿𝗲-𝗣𝗿𝗲𝘀𝘀 𝘃𝗶𝗯𝗲𝘀 𝗳𝘁. 𝗦𝗵𝘂𝗯𝗺𝗮𝗻 𝗚𝗶𝗹𝗹 #TeamIndia | #ENGvIND | @ShubmanGill pic.twitter.com/1v6ljAksTp
अन्य न्यूज़












