शुभमन गिल को गर्दन में गंभीर चोट! पहले टेस्ट से हुए बाहर, टीम इंडिया को बड़ा झटका।

Shubman Gill
प्रतिरूप फोटो
ANI
Ankit Jaiswal । Nov 16 2025 11:31PM

शुभमन गिल गर्दन की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ईडन गार्डेन्स में चल रहे पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। साइमॉन हार्मर की गेंद पर स्लॉग स्वीप खेलते हुए उन्हें व्हिपलैश जैसा प्रभाव महसूस हुआ, जिसके बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है। यह भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका है, खासकर जब मैच में टर्न और उछाल भरी पिच पर गेंदबाज़ कमाल दिखा रहे हैं।

भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ईडन गार्डेन्स में चल रहे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। बता दें कि गिल को दूसरे दिन बल्लेबाजी के दौरान गर्दन में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। मौजूद जानकारी के अनुसार, उनकी हालत स्थिर है, लेकिन वे इस टेस्ट में आगे हिस्सा नहीं ले पाएंगे हैं।

गौरतलब है कि यह घटना उस समय हुई जब गिल ने साइमॉन हार्मर के खिलाफ एक स्लॉग स्वीप खेलने की कोशिश की। गेंद को बाउंड्री तक भेजने के बाद उनके फॉलो-थ्रू की गति ने व्हिपलैश जैसा असर डाला, जिससे वे दर्द से कराहते हुए तुरंत अपनी गर्दन पकड़कर नीचे झुक गए। टीम फिजियो मैदान पर आए और प्राथमिक जांच के बाद उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा है।

बता दें कि गिल सिर्फ तीन गेंदों तक ही क्रीज पर टिक पाए थे। अपनी छोटी पारी में उन्होंने हार्मर की गेंद पर बैकवर्ड स्क्वायर लेग की ओर एक शानदार चौका लगाया था, लेकिन उसी शॉट के बाद उनकी तकलीफ बढ़ गई। यह घटना ड्रिंक्स ब्रेक के तुरंत बाद 35वें ओवर में हुई। इसी ओवर में हार्मर ने वॉशिंगटन सुंदर को भी आउट किया था, जिन्होंने 82 गेंदों पर 29 रन बनाए थे।

उधर गेंदबाजी में भारतीय स्पिनरों ने कमाल दिखाया है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका 93 रन पर 7 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी। पिच पर टर्न और उछाल दोनों बढ़ते जा रहे हैं, जिससे भारतीय गेंदबाजों को मदद मिल रही है। टीम प्रबंधन का कहना है कि शुभमन गिल की निगरानी बीसीसीआई की मेडिकल यूनिट लगातार कर रही है और आगे की स्थिति मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़