WTC Final जीतने पर विजेता टीम को मिलेगा कितना इनाम? प्राइज मनी में हुई बढोत्तरी

SA vs AUS WTC Final
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 14 2025 1:52PM

आईसीसी ने पिछले महीने ही WTC Final 2025 की प्राइज मनी का ऐलान किया था। पिछले दो सीजन के मुकाबले इस बार प्राइज मनी में दोगुना से भी ज्यादा का इजाफा किया गया है। 2021 में टेस्ट मेस जीतने वाली न्यूजीलैंड और 2023 का खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को 1.6 मिलियन डॉलर यानी 13-13 करोड़ रुपये की प्राइज मनी से नवाजा गया था।

इंग्लैंड के लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा समय में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। तीसरे दिन के खेल के बाद साउथ अफ्रीका मैच में काफी आगे नजर आ रही है लेकिन कई सालों से इस टीम के आगे चोकर्स का टैग लगा है। जिस कारण फैंस की सांसे थमी हुई हैं। साउथ अफ्रीका को जीत के लिए महज 69 रनों की जरूरत है। क्रीज पर शतकवीर एडेन मार्करम के साथ कप्तान टेंबा बावुा मौजूद हैं। वहीं गत चैंपियन को अगर अपने खिताब का बचाव करना है तो उन्हें जल्द से जल्द 8 विकेट निकालने होंगे। वहीं जो भी टीम WTC Final जीतेगी तो उस पर करोड़ों के इनामी राशि की बारिश होगी। 

वहीं आईसीसी ने पिछले महीने ही WTC Final 2025 की प्राइज मनी का ऐलान किया था। पिछले दो सीजन के मुकाबले इस बार प्राइज मनी में दोगुना से भी ज्यादा का इजाफा किया गया है। 

2021 में टेस्ट मेस जीतने वाली न्यूजीलैंड और 2023 का खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को 1.6 मिलियन डॉलर यानी 13-13 करोड़ रुपये की प्राइज मनी से नवाजा गया था। 

लेकिन इस बार के विजेता के लिए प्राइज मनी 3.6 मिलियन डॉलर रखी गई है जो लगभग 31 करोड़ रुपये है। वहीं हारने वाली टीम को 2.16 मिलियन डॉलर यानी की 18 करोड़ रुपये मिलेंगे। 

वहीं टीम इंडिया भले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंच पाई हो लेकिन उस पर भी आईसीसी की तरफ से पैसों की बरसात होगी।  तीसरे नंबर पर रहकर इस बार फाइनल चूकने पर भारत को 14.4 लाख डॉलर यानी करीब 12.32 करोड़ रुपये मिलेंगे। पिछले दो फाइनल में भारत हारकर रनर अप रहा था तब उसे 8-8 लाख डॉलर ही मिले थे।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़