RCB की जीत का जश्न मातम में बदला, चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ में 7 लोगों की मौत

Stampede outside Chinnaswamy Stadium
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 4 2025 6:11PM

2025 का खिताब जीतने के बाद आरसीबी का जश्न बुधवार को एक दुखद हादसे में बदल गया। दरअसल, बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाली आरसीबी की विक्ट्री परेड से पहले भगदड़ मच गई। स्टेडियम के बाहर भारी भीड़ के बीच मची भगदड़ में कई लोगों के मौत की खबर सामने आ रही है।

आईपीएल 2025 का खिताब जीतने के बाद आरसीबी का जश्न बुधवार को एक दुखद हादसे में बदल गया। दरअसल, बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाली आरसीबी की विक्ट्री परेड से पहले भगदड़ मच गई। स्टेडियम के बाहर भारी भीड़ के बीच मची भगदड़ में कई लोगों के मौत की खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि, इस भगदड़ में 7 लोगों की मौत हो चुकी है। मौत के बावजूद स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन जारी है। 

ये हादसा तब हुआ जब हजारों की भीड़ आरसीबी के 18 साल बाद आईपीएल ट्रॉपी जीतने का जश्न मनाने के लिए स्टेडियम में जाने के लिए उमड़ी थी। बताया जा रहा है कि, जश्न के दौरान स्टेडियम के बाहर और अंदर अचानक भीड़ बेकाबू हो गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। कई लोग कुचले गए और दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

आपातकालीन सेवाएं मौके पर मौजूद हैं और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसे के पीछे आयोजकों की लापरवाही और भीड़ नियंत्रण में चूक बताई जा रही है। वहीं कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, मैं अभी तक मृतकों या घायलों की सटीक संख्या की पुष्टि नहीं कर सकता लेकिन मैं मौके पर जा रहा हूं।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़