IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच पर आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला, रद्द करने की मांग की गई थी

IND vs PAK
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 11 2025 1:31PM

वहीं अब भारतीय टीम का महामुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर को होगा। लेकिन इस मुकाबले को लेकर लगातार फैंस बीसीसीआई की आलोचना कर रहे हैं साथ ही इसे रद्द करने की भी मांग उठा रहे हैं। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को उस जनहित याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार किया है जिसमें भारत-पाकिस्तान मैच को रद्द करने की मांग की गई थी।

एशिया कप 2025 का आगाज हो चुका है और भारत ने अपना पहला मैच यूएई के खिलाफ जीत लिया है। वहीं अब भारतीय टीम का महामुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर को होगा। लेकिन इस मुकाबले को लेकर लगातार फैंस बीसीसीआई की आलोचना कर रहे हैं साथ ही इसे रद्द करने की भी मांग उठा रहे हैं। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को उस जनहित याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार किया है जिसमें भारत-पाकिस्तान मैच को रद्द करने की मांग की गई थी। 

बता दें कि, मामला जब जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस विजय बिश्नोई की पीठ के समक्ष पहुंचा तो अदालत ने इसे गंभीरता से लेने से इनकार कर दिया। जस्टिस माहेश्वरी ने साफ कहा कि, इतनी भी क्या जल्दबाजी है? ये तो एक मैच है होने दीजिए।

जब वकील ने दलील दी कि रविवार को मैच है और अगर शुक्रवार को भी सुनवाई नहीं हुई तो याचिका निरर्थक हो जाएगी तो जस्टिस माहेश्वरी ने दो टूक जवाब दिया कि, मैच इस रविवार है? हम इसमें क्या कर सकते हैं रहने दीजिए मैच होना चाहिए।

वहीं ये याचिका चार कानून के छात्रों ने दाखिल की है। उनका कहना है कि हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के साथ मैच खेलना राष्ट्रीय हित के खिलाफ है। इससे शहीद हुए जवानों और नागरिकों के बलिदान का अपमान होगा। याचिका के मुताबिक, जब हमारे सैनिक अपनी जान दे रहे हैं उसी देश के साथ क्रिकेट खेलना गलत संदेश देता है और शहीदों के परिवारों की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है। याचिका में कहा गया है कि मनोरंजन को राष्ट्र की सुरक्षा और गरिमा से ऊपर नहीं रखा जा सकता।

All the updates here:

अन्य न्यूज़