T20 World Cup 2024 के लिए दिनेश कार्तिक ने बढ़ाई इन 5 विकेटकीपरों की मुश्किल, जानें कौन हैं लिस्ट में

T20 World Cup 2024
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 17 2024 6:22PM

पांच विकेटकीपरों में ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केएल राहुल, संजू सैमसन और ईशान किशन हैं। ये सभी आईपीएल में अलग-अलग टीमों के लिए खेल रहे हैं। जहां पंत दिल्ली कैपिटल्स का नेतृत्व कर रहे हैं वहीं, संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स, केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे हैं।

इन दिनों आईपीएल का क्रेज हर किसी पर चढ़ा हुआ है। भारतीय खिलाड़ी भी इस समय आईपीएल में व्यस्त हैं। सभी बेहतरीन प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे हैं। आईपीएल में प्रदर्शन कर रहे भारतीय खिलाड़ियों पर बीसीसीआई सेलेक्टर की नजरें बनी हुई हैं। क्योंकि, आईपीएल में जो भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेगा उसे टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह मिल सकती है। वहीं भारतीय टीम में सेलेक्शन के लिए 5 विकेटकीपर दावेदार हैं, जिन्होंने सेलेक्शन कमेटी का सिरदर्द बढ़ा रखा है। 

बता दें कि, पांच विकेटकीपरों में ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केएल राहुल, संजू सैमसन और ईशान किशन हैं। ये सभी आईपीएल में अलग-अलग टीमों के लिए खेल रहे हैं। जहां पंत दिल्ली कैपिटल्स का नेतृत्व कर रहे हैं वहीं, संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स, केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे हैं। 

जबकि दिनेश कार्तिक आरसीबी के लिए बेस्ट फिनिशर की भूमिका बखूबी निभा रहे हैं। दूसरी ओर ईशान किशन मुबंई इंडियंस टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। 

संजू सैमसन फॉर्म में

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का बल्ला भी इस आईपीएल सीजन में बोल रहा है। उन्होंने अब तक 7 मैचों की 6 पारियों में 66 के औसत से 264 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 फिफ्टी भी ठोकी हैं। वह पंत के बाद दूसरे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं। 

फिनिशर कार्तिक ने बढ़ाई टेंशन

38 साल के कार्तिक ने अपने बल्ले से कहर बरपाना जारी रखा है। उन्होंने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 35 गेंदों में 83 रन की पारी खेली। इससे पहले कार्तिक ने मुंबई के खिलाफ 23 गेंदों में तूफानी अंदाज में 53 रन बनाए। हालांकि, दोनों ही मैचों में आरसीबी को हार का मुंह देखना पड़ा। लेकिन कार्तिक ने सबको प्रभावित जरूर किया है। 

ऋषभ पंत भी मजबूत दावेदार

वहीं लंबे समय बाद एक्सीडेंट से फिट होकर लौटे ऋषभ पंत भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने आईपीएल में अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें 32.33 के औसत से 194 रन बनाए हैं। पंत ने इस दौरान 2 फिफ्टी लगाई हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी 157.72 का रहा है। 

केएल राहुल दे रहे हैं टक्कर

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान और विकेटकीपर केएल राहुल का बल्ला भी हर बार की तरह इस सीजन में भी जमकर बोल रहा है। उन्होंने अब तक 6 मैच खेले हैं जिसमें 34 के औसत से 204 रन बना चुके हैं। इसमें उनकी एक फिफ्टी भी शामिल हैं। उनका स्ट्राइक रेट 138.77 का रहा है। इसी वजह से वो अन्य दावेदारों को टक्कर दे रहे हैं। 

ईशान किशन कर रहे खुद को साबित

वहीं संजू सैमसन और पंत के सामने ईशान किशन की दावेदारी भी कमजोर नहीं है। अभी तक आईपीएल में ईशान का बल्ला इस तरह नहीं चला है कि वो पंत और संजू को पछाड़ दें। मुंबई के ओपनर ईशान किशन ने अब तक खेले गए 6 मैचों में 30.66 के औसत से 184 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 178.64 का रहा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़