वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा कप्तान, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को आराम

rohit sharma
ANI
अंकित सिंह । Jul 14 2022 2:33PM

विराट कोहली को लेकर काफी समय से यह कयास लगाए जा रहे थे कि शायद ही वेस्टइंडीज दौरे पर मौजूद रहेंगे। यह साफ हो गया है कि विराट कोहली वेस्टइंडीज दौरे पर मौजूद नहीं रहेंगे।

इंग्लैंड दौरे के बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी। वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया को 5 टी20 मुकाबले और तीन एकदिवसीय मुकाबले खेलने हैं। आज टी-20 मुकाबलों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। सबसे अच्छी बात यह है कि वेस्टइंडीज दौरे के लिए रोहित शर्मा उपस्थित रहेंगे। हालांकि विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को इसी दौरे पर आराम दिया गया है। विराट कोहली को लेकर काफी समय से यह कयास लगाए जा रहे थे कि शायद ही वेस्टइंडीज दौरे पर मौजूद रहेंगे। यह साफ हो गया है कि विराट कोहली वेस्टइंडीज दौरे पर मौजूद नहीं रहेंगे। 

इसे भी पढ़ें: संकट के बीच श्रीलंका पहुंची पाकिस्तान की टीम, खेले जाएंगे दो टेस्ट मैच, खिलाड़ियों ने शुरू की प्रैक्टिस

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में बहुत ज्यादा बदलाव किया गया है। आर अश्विन, केएल राहुल और कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, 18 सदस्य टीम में उमरान मलिक को जगह नहीं मिली है। 18 सदस्य टीम में शामिल केएल राहुल और कुलदीप यादव फिटनेस पर अभी भी संशय है। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी-20 आई के लिए भारत की टीम: आर शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल*, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई , कुलदीप यादव*, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी-20 सीरीज

29 जुलाई, पहला टी-20

1 अगस्त, दूसरा टी-20

2 अगस्त, तीसरा टी-20

6 अगस्त, चौथा टी-20

7 अगस्त, पांचवां टी-20 

इसे भी पढ़ें: INDvENG: बुमराह के बाद रोहित ने बरपाया अपना कहर, इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से दर्ज की जीत

वनडे श्रृंखला में भारत के कप्तान होंगे धवन

नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में शिखर धवन को त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में 22 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिये बुधवार को भारतीय टीम का कप्तान चुना गया जबकि विराट कोहली और ऋषभ पंत उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें विश्राम दिया गया है।

टीम इस प्रकार है : शिखर धवन (कप्तान), रविंद्र जडेजा (उप कप्तान), रूतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़