न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले टीम इंडिया को मिली खुशखबरी, हार्दिक पांड्या ने नेट पर की गेंदबाजी

Hardik Pandya
अंकित सिंह । Oct 28 2021 2:22PM

पिछले कई महीनों से गेंदबाजी से दूर रहने वाले भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर से गेंदबाजी शुरू कर दी है। 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले से पहले हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी भारत के लिए कहीं न कहीं अच्छी खबर है।

टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार टीम इंडिया को हमेशा सताती रहेगी। हालांकि उस हार को भुलाकर टीम बाकी के मैचों में जीत हासिल करनी चाहेगी। दुबई में हो रहे टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम को ग्रुप दो में रखा गया है जिसमें पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के अलावा अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया की टीम शामिल है। पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद टीम इंडिया के चयन को लेकर लगातार सवाल उठाए गए। सवाल यह भी उठा कि जब हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर की भूमिका नहीं निभा सकते तो फिर उन्हें टीम में क्यों रखा गया है? इन सबके बीच भारत के लिए अच्छी खबर है।

दरअसल, पिछले कई महीनों से गेंदबाजी से दूर रहने वाले भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर से गेंदबाजी शुरू कर दी है। 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले से पहले हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी भारत के लिए कहीं न कहीं अच्छी खबर है। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम रहने वाला है। हार्दिक पांड्या ने नेट पर जमकर पसीना बहाया। आपको बता दें कि पांड्या आईपीएल 2001 किस के दौरान भी गेंदबाजी नहीं की थी। इसके अलावा वह बल्लेबाजी में भी कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। अगर उन्हें टीम में चुना जाता है तो भारत को जरूरी छठे गेंदबाज का विकल्प मिल जायेगा। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी गृह मंत्री के बयान पर ओवैसी का पलटवार, पूछा- इस्लाम का क्रिकेट से क्या लेना-देना

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक के कंधे में चोट भी लग गयी थी और स्कैन के लिये जाने के कारण वह भारत की पारी के बाद मैदान में नहीं उतर सके थे। बुधवार को हार्दिक ने स्ट्रेंथ एंव कंडिशनिंग कोच सोहुम देसाई और फिजियो नीतिन पटेल के मार्गदर्शन में ‘फिटनेस ड्रिल’ की। इसके बाद उन्होंने नेट पर भुवनेश्वर कुमार और शारदुल ठाकुर को करीब 20 मिनट तक गेंदबाजी की। भारतीय मुख्य कोच रवि शास्त्री और मेंटोर महेंद्र सिंह धोनी भी हार्दिक को अभ्यास करते देख रहे थे। हार्दिक ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ से थ्रोडाउन का सामना किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़