गौतम गंभीर की मां को पड़ा दिल का दौरा, इंग्लैंड से वापस स्वदेश लौटे टीम इंडिया के हेड कोच

Gautam Gambir
प्रतिरूप फोटो
ANI
Kusum । Jun 13 2025 2:25PM

हेड कोच गौतम गंभीर स्वदेश लौट रहे हैं। दरअसल, गंभीर की मां की सेहत खराब है जिस कारण उनकी मां को दिल का दौरा पड़ा है। बताया जा रहा है कि गौतम गंभीर की मां फिलहाल आईसीयू में हैं, जहां डॉक्टर उनकी सेहत पर लगातार नजरें जमाए हैं। भारतआने के बाद गौतम गंभीर वापस कब इंग्लैंड लौटेंगे, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

टीम इंडिया को बीच में ही छोड़कर हेड कोच गौतम गंभीर स्वदेश लौट रहे हैं। दरअसल, गंभीर की मां की सेहत खराब है जिस कारण उनकी मां को दिल का दौरा पड़ा है। बताया जा रहा है कि गौतम गंभीर की मां फिलहाल आईसीयू में हैं, जहां डॉक्टर उनकी सेहत पर लगातार नजरें जमाए हैं। भारतआने के बाद गौतम गंभीर वापस कब इंग्लैंड लौटेंगे, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। उस पर फैसला इस बात पर निर्भर कर सकता है कि मां की सेहत कैसी है?

बता दें कि, 13 जून से 16 जून तक इंट्रा स्क्वॉड मैच खेलन था, जिसमें भारती बेहतरीन कॉम्बिनेशन को तलाशने का काम हेड कोच होने के नाते गौतम गंभीर को करना था। लेकिन अब उनकी गैर मौजूदगी में ये काम बाकी के सपोर्ट स्टाफ को करना पड़ सकता है। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट 20 जून को हेडिंग्ले में खेला जाएगा। उम्मीद यही है कि गंभीर 20 जून से पहले टीम इंडिया को जॉइन कर ले। 

फिलहाल, टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे पर गौतम गंभीर की जरूरत है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि इस बार एक युवा टीम , एक युवा कप्तान की अगुवाई में इंग्लैंड दौरे पर है। ऐसे में गंभीर जैसेकोच का साथ उनके मनोबल हाई बनाए रख सकता है। इस नजरिए से भी गंभीर का लौटना अहम हो जाता है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़