एशिया कप से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, कोरोना संक्रमित हुए हेड कोच राहुल द्रविड़

Rahul Dravid
ANI
अंकित सिंह । Aug 23 2022 10:30AM

28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाएगा। आपको बता दें कि वेस्टइंडीज श्रृंखला के बाद राहुल द्रविड़ ने विराम लिया था। वह टीम इंडिया के साथ जिंबाब्वे दौरे पर नहीं गए थे।

27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इसका मतलब साफ है कि वह टीम इंडिया के साथ फिलहाल नहीं जुड़ पाएंगे। आपको बता दें कि आज ही टीम इंडिया एशिया कप के लिए रवाना होने वाली है। एशिया कप का पहला मुकाबला भारत के लिए बेहद अहम है। 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाएगा। आपको बता दें कि वेस्टइंडीज श्रृंखला के बाद राहुल द्रविड़ ने विराम लिया था। वह टीम इंडिया के साथ जिंबाब्वे दौरे पर नहीं गए थे। 

इसे भी पढ़ें: एशिया कप के लिए चोटिल अफरीदी की जगह हसनैन पाक टीम में हुए शामिल

जिंबाब्वे दौरे पर टीम इंडिया के कोच की भूमिका में दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण रहे। अगर राहुल द्रविड़ टीम इंडिया से नहीं जुड़ते हैं तो इस बात की संभावना ज्यादा है कि वीवीएस लक्ष्मण ही एशिया कप के दौरान कोच की भूमिका में नजर आएंगे। वीवीएस लक्ष्मण फिलहाल नेशनल क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर भी हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को होने वाला मुकाबला भारतीय समयानुसार 7:30 पर शुरू होगा। जब तक राहुल द्रविड़ की रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आती है तब तक टीम इंडिया से जुड़ना उनके लिए मुश्किल होगा।

इसे भी पढ़ें: Zimbabwe vs India ODI Series | कमजोर जिंबाब्वे पर क्लीन स्वीप करने उतरेगा मजबूत भारत

लेकिन क्या वीवीएस लक्ष्मण ही एशिया कप में टीम इंडिया के हेड कोच की भूमिका में रहेंगे? इस पर बीसीसीआई को आखिरी फैसला लेना है। आपको बता दें कि राहुल द्रविड़ भारत के दिग्गज बल्लेबाज रहे हैं। उन्हें क्रिकेट का दीवार भी कहा जाता है। राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए 164 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। वही 344 एकदिवसीय मुकाबले में खेले हैं। 

भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार अर्शदीप सिंह, आवेश खान।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़