आस्ट्रेलिया से टी20 विश्व कप में मिली हार के बाद टीम के प्रदर्शन में काफी सुधार : मंधाना

Mandhana

भाारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने कहा है कि पिछले साल टी20 विश्व कप फाइनल में आस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद टीम के प्रदर्शन में काफी सुधार आया है और यहां आगामी श्रृंखला के दौरान वे काफी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलेंगे।

ब्रिसबेन। भाारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने कहा है कि पिछले साल टी20 विश्व कप फाइनल में आस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद टीम के प्रदर्शन में काफी सुधार आया है और यहां आगामी श्रृंखला के दौरान वे काफी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलेंगे। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे, एक दिन रात का टेस्ट और तीन टी20 मैचों की श्रृंखला 21 सितंबर से खेली जायेगी। टेस्ट 30 सितंबर से तीन अक्टूबर तक कैनबरा में होगा। आखिरी बार दोनों टीमों काा सामना पिछले साल एमसीजी पर महिला टी20 विश्व कप फाइनल में हुआ था जिसमें आस्ट्रेलिया ने 85 रन से जीत दर्जकी थी।

इसे भी पढ़ें: भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी वरुण शर्मा का बनीखेत में भव्य स्वागत , वन मंत्री राकेश पठानिया ने शॉल टोपी एवं चंबा थाल भेंट कर किया सम्मानित

मंधाना ने ‘ द स्कूप पॉडकास्ट’ पर कहा ,‘‘ उसके बाद से टीम के प्रदर्शन में काफी सुधार आया है।’’ भारतीय टीम ने सोमवार को अपना 14 दिन का कड़ा पृथकवास पूरा कर लिया। मंधाना ने कहा ,‘‘ कोरोना के कारण टी20 विश्व कप के बाद बड़ा ब्रेक हो गया। लड़कियों ने अपने खेल के बारे में और जाना और कमियों को दुरूस्त करके मजबूती से वापसी की है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ पूरी टीम ने अपनी फिटनेस और कौशल पर काम किया है। हम लगातार मैच खेलने की लय में लौट रहे हैं। उम्मीद है कि यह श्रृंखला अच्छी हाोगी।’’

इसे भी पढ़ें: Sports Highlights: न्यूकासल यूनाइटेड के खिलाफ मैनचेस्टर यूनाइटेड ने दर्ज की जीत, 12 साल बाद रोनाल्डो की घर वापसी

मंधाना ने कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला हमेशा प्रतिस्पर्धी होती है और भारतीय टीम को यहां की पिचों पर बल्लेबाजी करने में मजा आता है। उन्होंने कहा ,‘‘ हम सभी को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद है क्योंकि वह दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है और काफी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलती है।’’ दोनों टीमें शनिवार को अभ्यास मैच खेलेंगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़