लक्ष्य सेन ने जीता दिल, थॉमस कप फाइनल में एंथोनी गिंटिंग को 2-1 से हराया

Lakshya Sen
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

गत चैंपियन इंडोनेशिया का इस टूर्नामेंट में रिकॉर्ड शानदार रहा है लेकिन फाइनल मुकाबले के पहले मैच में भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन के हौसले के सामने एंथोनी गिंटिंग फीके साबित हुए। जीत दर्ज करने के बाद भारतीय खिलाड़ी ने मैदान में मौजूद सभी का अभिवादन स्वीकार किया।

नयी दिल्ली। भारत ने थॉमस कप बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया के खिलाफ पहले मुकाबले में 2-1 से जीत दर्ज की। गत चैंपियन इंडोनेशिया का इस टूर्नामेंट में रिकॉर्ड शानदार रहा है लेकिन फाइनल मुकाबले के पहले मैच में भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन के हौसले के सामने एंथोनी गिंटिंग फीके साबित हुए। जीत दर्ज करने के बाद भारतीय खिलाड़ी ने मैदान में मौजूद सभी का अभिवादन स्वीकार किया। लक्ष्य सेन ने एंथोनी गिंटिंग को 65 मिनट में 8-21, 21-17, 21-16 से हराया। 

इसे भी पढ़ें: प्रणय निर्णायक मैच जीते, भारत ने थॉमस कप फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचा 

भारतीय पुरुष टीम ने मलेशिया और डेनमार्क जैसी टीम को हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई है और दिखाया है कि वे किसी भी टीम को हराने की क्षमता रखते हैं। भारत के लिए यह एतिहासिक लम्हा है। जब फाइनल में तिरंगा लहराया है। भारतीय खिलाड़ियों ने अपने से बेहतर रैंकिंग वाली टीम के खिलाफ आत्मविश्वास के साथ मुकाबला खेला और सफलता हासिल की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़