क्रिकेट इतिहास में हुआ ऐसा पहली बार, यूएई की 11 बल्लेबाज हुईं रिटायर आउट

UAE Team
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 10 2025 6:38PM

दरअसल, यूएई टीम की सभी 11 खिलाड़ी रिटायर आउट हो गईं। यूएई ने बैंकॉक के टेर्डथाई क्रिकेट ग्राउंड में कतर के खिलाफ अपने मुकाबले में अपनी पूरी टीम को रिटायर्ड आउट कर दिया। क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब पूरी टीम रिटायर आउट हो गई।

संयुक्त अरब अमीरात ने महिला टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालिफायर 2025 के एक मुकाबले में कतर के खिलाफ अनोखा कदम उठाया। दरअसल, इस टीम की सभी 11 खिलाड़ी रिटायर आउट हो गईं। यूएई ने बैंकॉक के टेर्डथाई क्रिकेट ग्राउंड में कतर के खिलाफ अपने मुकाबले में अपनी पूरी टीम को रिटायर्ड आउट कर दिया। क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब पूरी टीम रिटायर आउट हो गई। 

कतर के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की टीम ने अपने सलामी बल्लेबाज तीर्था सतीश और कप्तान ईसा ओजा की बदौलत बेहतरीन शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 16 ओवर में 192 रन की साझेदारी की और कतर के गेंदबाजों पर दबाव बनाया, लेकिन जब यूएई को लगा कि बारिश की संभावना है तो उसने अपनी पूरी टीम को रिटायर्ड आउट कर दिया। 

टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में पारी घोषित करने का नियम लागू नहीं होता, इसलिए हर बल्लेबाज पैड पहनकर क्रीज की ओर दौड़ा और मैदान पर पहंचने पर रिटायर्ड आउट हो गया। यूएई की ओपनर बल्लेबाज तीर्था ने 42 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 74 रन की पारी खेली जबकि ईशा ओजा ने 5 छक्के और 14 चौकों की मदद से 55 गेंदों पर 133 रनकी पारी खेली। यूएई ने 16 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 192 रन बनाए। 

कतर को जीत के लिए 193 रन का टारगेट मिला था, लेकिन ये टीम 11.1 ओवर में 29 रन पर ऑलआउट हो गई और यूएई को 163 रन से जीत मिली। यूएई को लिए मिचेल बोथा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए जबकि केटी थॉम्पसन को 2 सफलता मिली। यूएई के लिए शतकीय पारी खेलने वाली ईशा को प्लेयर ऑफ द मैच चुनागया।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़