जीत का जश्न: विश्व कप विजेता महिला टीम ने राष्ट्रपति मुर्मू से की मुलाकात, हरमनप्रीत ने सौंपी जर्सी

President Murmu
प्रतिरूप फोटो
X BCCI Women
Ankit Jaiswal । Nov 6 2025 9:33PM

ऐतिहासिक विश्व कप जीत के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों से मुलाकात की। इन मुलाकातों में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जीत का उत्साह साझा किया, वहीं पीएम मोदी ने टीम से ‘फिट इंडिया’ आंदोलन को बढ़ावा देने और खासकर लड़कियों में फिटनेस को प्रेरित करने का आग्रह किया।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की है। इस दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर ने राष्ट्रपति को टीम की तरफ से एक जर्सी भेंट की, जिस पर सभी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर मौजूद हैं।

बता दें कि भारतीय टीम ने बीते रविवार को नवी मुंबई में खेले गए 50 ओवरों के विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर अपना पहला वैश्विक खिताब जीता था। गौरतलब है कि यह जीत भारतीय महिला क्रिकेट इतिहास का एक ऐतिहासिक पल माना जा रहा है।

मौजूद जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति मुर्मू ने टीम की इस ऐतिहासिक उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का काम किया है। राष्ट्रपति ने X पर लिखा, “टीम इंडिया के ये सदस्य अलग-अलग क्षेत्रों, सामाजिक पृष्ठभूमियों और परिस्थितियों से आते हैं, लेकिन सभी एक टीम — भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं।”

इस मुलाकात के दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर ने विश्व कप ट्रॉफी भी राष्ट्रपति को दिखाई है। टीम इससे पहले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिली थी।

प्रधानमंत्री संग हुई इस मुलाकात में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया कि 2017 में जब वे उपविजेता बनकर लौटी थीं, तब भी पीएम मोदी से मुलाकात हुई थी। वहीं इस बार वे गर्व के साथ विजेता बनकर लौटी हैं। उपकप्तान स्मृति मंधाना ने पीएम के नेतृत्व की सराहना की, जबकि दीप्ति शर्मा ने उनके प्रेरणादायक शब्दों को याद किया। पीएम मोदी ने टीम से ‘फिट इंडिया’ आंदोलन को आगे बढ़ाने और खासकर लड़कियों में फिटनेस को बढ़ावा देने की अपील की है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़