विदर्भ ने तीसरी बार अपने नाम किया रणजी ट्रॉफी का खिताब, करुण नायर और दानिश मालेवार ने मचाई तबाही

Vidarbha Cricket team
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Mar 2 2025 3:31PM

विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 379 रन बनाए। केरल की पहली पारी में 342 पर समाप्त हो गई थी। पांचवें और अंतिम दिन का खेल खत्म होने पर विदर्भ का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 375 रन रहा। नियमों के तहत विदर्भ टीम को विजेता घोषित किया गया। इस मैच के हीरो रहे दानिश मालेवर और करुण नायर, जिन्होंने पहली पारी में क्रमश 153 और 86 रन बनाए थे।

रणजी ट्रॉफी 2025 का खिताब विदर्भ टीम ने अपने नाम कर लिया। वीसीए स्टेडियम में खेला गया फाइनल मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 379 रन बनाए। केरल की पहली पारी में 342 पर समाप्त हो गई थी। पांचवें और अंतिम दिन का खेल खत्म होने पर विदर्भ का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 375 रन रहा। नियमों के तहत विदर्भ टीम को विजेता घोषित किया गया। इस मैच के हीरो रहे दानिश मालेवर और करुण नायर, जिन्होंने पहली पारी में क्रमश 153 और 86 रन बनाए थे। 

रणजी ट्रॉफी फाइनल मैच में केरल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। विदर्भ ने पहली पारी में 379 रन बनाए थे, इसमें सबसे ज्यादा रन दानिश मालवार ने बनाए थे, उन्होंने 153 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने 15 चौके और 3 छक्के जड़े थे। वहीं टूर्नामेंट में बेहतरीन नजर आए करुण नायर ने पहली पारी में 86 रनों की अहम पारी खेली थी। दूसरी पारी में उन्होंने शतक जड़ा था। 

केरल की पहली पारी 342 रनों पर सिमट गई थी। इसी आधार पर विदर्भ को चैंपियन घोषित किया गया। इस पारी में विदर्भ के लिए दर्शन नालकंडे, पार्थ रेखाडे और हर्ष दुबे ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। 

वहीं ये विदर्भ टीम का तीसरा रणजी ट्रॉफी खिताब है। इससे पहले टीम लगातार 2 बार चैंपियन बनी थी। टीम ने पहला रणजी ट्रॉफी खिताब 2017-18 में जीता था। इसके बाद 2018-19 का खिताब भी विदर्भ ने ही जीता था। पिछले सीजन में विदर्भ टीम रनर-अप रही थी। फाइनल में उसे मुंबई के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़