Virat-Anushka का नया घर देखा क्या? अलीबाग में खरीदा करोड़ों का लग्जरी बंगला- Video

Virat-Anushka
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jan 16 2025 3:48PM

विराट कोहली मौजूदा समय में लंदन में रहते हैं लेकिन भारत में उनके अलग-अलग शहरों में कई घर हैं। वहीं इन दिनों विराट और अनुष्का ने एक आलिशान बंगला खरीदा है। जो की काफी चर्चा में है। दरअसल,इस कपल ने अलीबाग में करोड़ों का घर खरीदा है जो की मुंबई की भीड़-भाड़ से कई दूर है।

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मौजूदा समय में लंदन में रहते हैं लेकिन भारत में उनके अलग-अलग शहरों में कई घर हैं। वहीं इन दिनों विराट और अनुष्का ने एक आलिशान बंगला खरीदा है। जो की काफी चर्चा में है। दरअसल,इस कपल ने अलीबाग में करोड़ों का घर खरीदा है जो की मुंबई की भीड़-भाड़ से कई दूर है।

कोहली के इस घर को नेचर के हिसाब से बनाया गया है। इसमें स्विमिंग पूल, शानदार लिविंग रूम और बाकी जगहों को कोहली ने खुद एक वीडियो के जरिए दिखाया है। 

अलीबाग में मौजूद इस आलीशान घर को विराट-अनुष्का ने करोड़ों में खरीदा है। विराट ने एक वीडियो में इस घर की खासियतों के बारे में बताया है और जिन जगहों पर वो अपनी फैमिली के साथ रिलैक्स करेंगे उन तस्वीरों को भी दिखाया गया है। वीडियो में घर के अंदर का नजारा ऐसा है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाएगा। 

आर्किटेक्चुअल डायजेस्ट इंडिया के यूट्यूब चैनल पर कुछ महीने पहले एक वीडियो शेयर किया गया था। इसमें विराट कोहली एक बंगला दिखा रहे हैं जिसके फीचर्स भी वो इस वीडियो में बताते दिख रहे हैं। 

रिपोट्स के मुताबिक,अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के इस घर की कीमत 35 करोड़ रुपये है। जिस घर में उन्हें हर तरह की सुविधा दी गई है और इसमें कई टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है। जिससे विराट की फैमिली सुरक्षित रह सके। घर को प्रकृति से भी जोड़ा गया है और यहां पूरी तरह से फ्रेश एयर में उनके बच्चे खेल सकेंगे। वीडियो मं विराट कोहली ने पूरे घर को दिखाने के साथ इसमें मौजूद सभी सुविधाओं के बारे में भी बताया।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़