विराट कोहली और नवीन उल हक की तस्वीर में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को दिखा खास मैसेज, पढ़े पूरी खबर

 Virat kohli and naveen ul haq
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 12 2023 1:27PM

विराट और नवीन की तस्वीर सोशल मीडिया X पर शेयर करते हुए ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को रोड रेज से बचने की सलाह दी। ट्रैफिक पुलिस ने लिखा कि, NAVEEN दोस्ती के लिए एक VIRAT संकेत।

बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप मैच भारत बनाम अफगानिस्तान मुकाबले में टीम इंडिया की 8 विकेट से जीत हासिल की। वहीं रोहित शर्मा से विराट कोहली तक की बल्लेबाजी के दम पर भारत ने 15 ओवर पहले ही मैच अपने नाम कर दिया। वहीं मैच में भारत की जीत के बाद विराट कोहली और अफगानिस्तान के नवीन उल हक की मुलाकात और दोनों के गले लगने की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। आईपीएल में दोनों के बीच हुइ विवाद को लेकर कथित तौर पर उनके बीच तल्खी आ गई थी। ऐसे में अब दोनों के गले मिलने की तस्वीरों ने क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। वायरल तस्वीरों में दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस को भी एक खास संदेश नजर आया है। 

दरअसल, विराट और नवीन की तस्वीर सोशल मीडिया X पर शेयर करते हुए ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को रोड रेज से बचने की सलाह दी। ट्रैफिक पुलिस ने लिखा कि, NAVEEN दोस्ती के लिए एक VIRAT संकेत। जब आप गाड़ी चलाते हैं तो शांत रहें। इससे मदद मिलेगी, झगड़े से नहीं। वहीं दिल्ली पुलिस के इस मैसेज को खूब पसंद किया जा रहा है। 

दरअसल, पिछले आईपीएल में लखनऊ में खेले गए आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स मैच में विराट और नवीन भिड़ गए थे। इसके बाद से दोनों के बीच कड़वाहट की चर्चा थी। लेकिन बुधवार को वर्ल्ड कप के मैच के दौरान दोनों के बीच की कड़वाहट खत्म हो गई और दोनों हंसते हुए बातचीत करते नजर आए। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़