पत्नी Anushka Sharma के बर्थडे पर विराट कोहली ने शेयर की रोमांटिक तस्वीर, कैप्शन में लिखी दिल छू लेने वाली बात

Virat Kohli AND  Anushka Sharma
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 1 2025 6:47PM

विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा 1 मई को अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर विराट कोहली ने अनुष्का पर प्यार लुटाया है। आईपीएल खेलने में व्यस्त विराट कोहली ने अनुष्का के लिए एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने अनुष्का पर ढेर सारा प्यार उड़ेला है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा 1 मई को अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर विराट कोहली ने अनुष्का पर प्यार लुटाया है। आईपीएल खेलने में व्यस्त विराट कोहली ने अनुष्का के लिए एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने अनुष्का पर ढेर सारा प्यार उड़ेला है। 

विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर अनुष्का शर्मा के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इसमें दोनों एक-दूसरे को हग कर रहे हैं। इसके कैप्शन में कोहली ने लिखा कि, मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरी जीवन साथी, मेरा सेफ प्लेस, मेरा सबकुछ, आप हम सभी के जीवन की मार्गदर्शक रोशनी हैं। हम हर दिन आपसे बहुत प्यार करते हैं। हैप्पी बर्थडे माई लव। 

बता दें कि, कुछ समय तक डेट करने के बाद कोहली और अनुष्का ने दिसंबर, 2017 में शादी की थी। दोनों के 2 बच्चे भी हैं। अनुष्का ने साल 2021 में बेटी वामिका को जन्म दिया तो पिछले साल फरवरी में उन्होंने बेटे अकाय को जन्म दिया। 

वहीं कोहली मौजूदा समय में आईपीएल में व्यस्त हैं। आईपीएल 2025 में वह बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। जिसके बाद वह मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। कोहली ने अब तक खेले गए 10 मैच की 10 पारियों में 63.29 की औसत से 138.87 स्ट्राइक रेट से 443 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 6 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़