IPL में Gautam Gambhir से हुई बहस के बाद आया Virat Kohli का बयान, इशारों में बताई मामले की सच्चाई

virat kohli and gautam gambhir
Twitter @mufaddal_vohra

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अहम मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने लखनऊ को 18 रनों से मात दी है। मुकाबले के बाद जब दोनों टीमें आपस में मिलती है तब विराट कोहली, नवीन उल हक और गौतम गंभीर के बीच बहस हुई।

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच के दौरान फिर एक-दूसरे से भिड़ गए। इस भिड़ंत के दौरान स्टेडियम पर जमकर हंगामा हुआ। 

इस भिड़ंत से साफ हो गया कि विराट कोहली और गौतम गंभीर दोनों के बीच मतभेद है और जो अब खुलकर सामने आ गए है। जानकारी के मुताबिक आरसीबी के मुख्य बल्लेबाज कोहली और लखनऊ टीम के मेंटर (मार्गदर्शक) गंभीर सोमवार को खेले गए मैच के बाद एक दूसरे से बहस में उलझ पड़े। आरसीबी ने इस कम स्कोर वाले मैच में 18 रन से जीत दर्ज की थी। संभावना है कि कोहली की लखनऊ के सलामी बल्लेबाज काइल मायर्स के साथ हुई संक्षिप्त बहस से इस झड़प की शुरुआत हुई। मैच समाप्त होने के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे तब लखनऊ के गेंदबाज नवीन उल हक और कोहली को आपस में बहस करते हुए देखा गया तथा आरसीबी के ग्लेन मैक्सवेल ने उन दोनों को एक दूसरे से अलग किया। 

इसके बाद गंभीर ने मायर्स को कोहली के साथ बातचीत करने से रोक दिया। इसके तुरंत बाद गंभीर को कोहली की तरफ बढ़ते हुए देखा गया। तब लखनऊ के चोटिल कप्तान केएल राहुल सहित उनके अन्य खिलाड़ियों ने उन्हें रोका। इसके बाद कोहली और गंभीर में तीखी बहस हुई जबकि वे दोनों टीमों के खिलाड़ियों से घिरे हुए थे। गंभीर अधिक आक्रामक नजर आ रहे थे और लखनऊ के खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ ने लगातार उन्हें कोहली की तरफ बढ़ने से रोका। ऐसा इन दोनों के आपस में हाथ मिलाने के बाद हुआ। शुरू में कोहली को गंभीर का कंधा पकड़े हुए देखा गया लेकिन जब दोनों के बीच तीखी बहस जारी रही तब अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा, आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी और लखनऊ के सहायक कोच तथा दिल्ली के एक अन्य पूर्व खिलाड़ी विजय दहिया ने उनको अलग किया। 

इस झड़प के बाद कोहली को लखनऊ के कप्तान राहुल से बातचीत करते हुए देखा गया। कोहली और गंभीर दोनों भारत और दिल्ली टीम की तरफ से एक साथ खेल चुके हैं लेकिन इससे पहले भी उनके बीच झड़प होती रही है। इससे पहले जब लखनऊ और आरसीबी के बीच बेंगलुरु में मैच खेला गया था तो गंभीर को दर्शकों की तरफ चुप रहने इशारा का करते हुए देखा गया था। इन दोनों के बीच 10 साल पहले आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बेंगलुरु में खेले गए मैच के दौरान भी झड़प हुई थी। 

 

विराट कोहली का आया बयान
इस झड़प को लेकर हो रही चर्चा के बाद आरसीबी के खिलाड़ी विराट कोहली का बयान भी सामने आया है। उन्होंने मैच के बाद एक पोस्ट शेयर किया है। इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने साफ किया है कि लोग चाहे जो बोलें उन्हें किसी की बात से फर्क नहीं पड़ता है। विराट कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि जो भी आप सुनते हैं वो राय है हकीकत नहीं है। आप जो देखते हैं वो नजरिया हैं ना की सच्चाई। माना जा रहा है कि विराट कोहली का ये बयान सोमवार को गौतम गंभीर के साथ हुई घटना से जुड़ा हुआ है। विराट ने इशारों इशारों में गौतम गंभीर पर वार किया है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़