Virat Kohli के टेस्ट क्रिकेट रिकॉर्ड्स, जिन्हें तोड़ पाना हर किसी के लिए असंभव

 Virat Kohli
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 12 2025 1:43PM

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने अपने इस 14 साल के लंबे करियर में कई रिकॉर्ड बनाए। साथ ही अपनी आक्रामक बल्लेबाजी, बेहतरीन कप्तानी और विपक्षी टीम से जीत छीनने की काबिलियत के लिए मशहूर कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए, जिन्हें तोड़ना भविष्य में किसी भी खिलाड़ी के लिए बेहद मुश्किल होगा।

टीम इंडिया के दिग्गज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। 14 साल तक टेस्ट क्रिकेट में अपनी बादशाहत कायम करने वाले कोहली ने 12 मई 2025 को इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी, बेहतरीन कप्तानी और विपक्षी टीम से जीत छीनने की काबिलियत के लिए मशहूर कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए, जिन्हें तोड़ना भविष्य में किसी भी खिलाड़ी के लिए बेहद मुश्किल होगा। 

सफल टेस्ट कप्तान

कोहली ने भारत की टेस्ट टीम की कमान संभालते हुए 68 मैचों में कप्तानी की और इस दौरान 40 बार टीम को जीत दिलाई। उनके नेतृत्व में भारत को सिर्फ 17 मैचों में हार झेलनी पड़ी। ये रिकॉर्ड उन्हें भारत का सबसे सफल टेस्ट कप्तान बनाता है। उनसे पहले एमएस धोनी ने 60 टेस्ट मैचों में 27 जीत हासिल की थी। कोहली का ये रिकॉर्ड इतना मजबूत है कि इसे तोड़ना किसी भी नए कप्तान के लिए एक बड़ी चुनौती होगा। 

टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक जड़े

इसके अलावा विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 123 मैचों की 210 पारियों में 9,230 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 7 दोहरे शतक निकले, जो किसी भारतीय टेस्ट कप्तान द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। खास बात ये है कि अपने करियर के पहले पांच सालों में कोहली ने एक भी दोहरा शतक नहीं लगाया था, लेकिन 2016 केबाद उन्होंने इस मामले में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। 7 दोहरे शतक के साथ वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले एकलोते भारतीय टेस्ट कप्तान हैं। ये रिकॉर्ड भी उनके टेस्ट करियर की सबसे बड़ी पहचान बन गया है, जिसे भविष्य में तोड़ना आसान नहीं होगा। 

 

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी कप्तानी से एक नया इतिहास भी रचा था। उन्होंने भारतीय टीम की कमान 68 टेस्ट मैचों में संभाली जो किसी भी भारतीय कप्तान के द्वारा सबसे ज्यादा है। इस दौरान टीम इंडिया ने 40 मैच जीते, 17 हार, और 11 ड्रॉ रहे। इसके साथ ही उनकी कप्तानी में टीम इंडिया की जीत का प्रतिशत 58.82 रहा, जो उनकी नेतृत्व क्षमता का एक बेहतरीन नमूना है। 


SENA देशों में जीत का अनोखा रिकॉर्ड

विराट कोहली ने विदेशी धरती पर भी बेहतरीन कप्तानी की। वह एकमात्र कप्तान रहे जिन्होंने SENA देशों- दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज की। साथ ही उन्होंने SENA देशों में सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले एशियाई कप्तान का दर्जा भी अपने नाम किया।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़