Raipur ODI में विराट कोहली का 53वां शतक, रुतुराज के साथ 195 रन की साझेदारी ने संभाली भारतीय पारी

विराट कोहली के 53वें वनडे शतक और रुतुराज गायकवाड़ के पहले शतक की बदौलत भारत ने रायपुर में मजबूत पारी खेली, जिससे शुरुआती झटकों से उबरकर टीम 250 के पार पहुंची। कोहली की रन बनाने की क्षमता और गायकवाड़ के साथ उनकी 195 रन की साझेदारी ने मैच का रुख तय किया, जिसे सुनील गावस्कर ने भी सराहा।
रायपुर में बुधवार को खेले गए दूसरे वनडे की शाम एक बार फिर विराट कोहली के नाम रही हैं। मौजूद जानकारी के अनुसार कोहली ने अपने करियर का 53वां वनडे शतक पूरा करते हुए लगातार दूसरी पारी में तीन अंकों तक पहुँचने का कारनामा किया है। बता दें कि रांची में खेले गए पहले वनडे में भी उन्होंने 135 रन बनाकर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी और इस मैच में भी उनका बल्ला उतनी ही मजबूती से बोला है।
कोहली ने इस पारी में 90 गेंदों पर शतक पूरा किया और कुल 102 रन बनाकर टीम को 250 रन के पार पहुंचाया हैं। गौरतलब है कि उन्होंने सात चौके और दो छक्कों से अपनी पारी को गति दी और हर ओवर में रोटेशन व स्ट्राइक बदलने के फैसले ने बल्लेबाजी को लगातार आगे बढ़ाया। यही वह पहलू है जिसकी पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने खुलकर प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि रन लेते रहने की आदत कोहली की बल्लेबाज़ी को असाधारण बनाती है और वह हमेशा साथी बल्लेबाज को भी गति देने का काम करते हैं।
इस दौरान रुतुराज गायकवाड़ भी कमाल की फॉर्म में नजर आए और उन्होंने अपने वनडे करियर का पहला शतक पूरा किया है। उनकी 105 रन की पारी में 12 चौके और 2 छक्के शामिल रहे और कोहली के साथ 195 रन की साझेदारी ने शुरुआती झटकों के बाद भारतीय पारी को संभाल लिया हैं। शुरुआत में यशस्वी जायसवाल 22 और कप्तान रोहित शर्मा 14 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए थे, जिसके बाद यह साझेदारी निर्णायक साबित हुई।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा इस मुकाबले में टीम के साथ वापस लौटे हैं और टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले मैच में आराम दिए गए बावुमा और महाराज दोनों ने इस मैच में वापसी की हैं। भारत की ओर से कोहली एक बार फिर रन मशीन के रूप में सामने आए, जबकि दर्शकों ने भी रायपुर में उनकी इस पारी को खड़े होकर सलाम किया हैं।
अन्य न्यूज़












