वेस्टइंडीज-श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच हुआ ड्रॉ, दो मैचों की श्रृंखला बराबरी पर छूटी

West Indies, Sri Lanka

श्रीलंका ने वेस्टइंडीज से दूसरा टेस्ट ड्रा कराया।कैरेबियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 280 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी। इन दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच भी ड्रा छूटा था।

नॉर्थ साउंड (एंटीगा)। लाहिरू तिरिमाने और कप्तान दिमुथ करुणारत्ने के बीच पहले विकेट के लिये शतकीय साझेदारी की मदद से श्रीलंका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट क्रिकेट मैच शुक्रवार को यहां ड्रा कराया जिससे दो मैचों की श्रृंखला बराबरी पर छूटी। श्रीलंका के सामने 377 रन का लक्ष्य था और आखिरी दिन उसे 348 रन चाहिए थे। करुणारत्ने (75) और तिरिमाने (39) ने पहले विकेट के लिये 101 रन जोड़े। इसके बाद ओशादा फर्नांडो (66) और दिनेश चंदीमल ने ड्रा सुनिश्चित कराया। श्रीलंका ने जब दो विकेट पर 193 रन बनाये थे तब मैच ड्रा समाप्त घोषित कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें: प्रवासी भारतीयों को राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में शामिल करना चाहते हैं कोच इगोर स्टिमक

चंदीमल 82 मिनट तक क्रीज पर रहे और 10 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज ने कप्तान क्रेग ब्रेथवेट के शानदार प्रदर्शन से मैच में दबदबा रखा था। उन्होंने पहली पारी में 126 और दूसरी पारी में 85 रन बनाये थे। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 354 रन बनाकर श्रीलंका को 258 रन पर आउट करके 96 रन की बढ़त हासिल की थी। कैरेबियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 280 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी। इन दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच भी ड्रा छूटा था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़