हेड कोच से रिटायर होने के बाद क्या करेंगे रवि शास्त्री? इस भूमिका में फिर से आ सकते हैं नजर

Ravi Shastri
अंकित सिंह । Oct 18 2021 5:40PM

2017 से रवि शास्त्री टीम इंडिया के हेड कोच हैं। उसके बाद रवि शास्त्री के नेतृत्व में भारतीय टीम का प्रदर्शन देश हो या विदेश, हर जगह अच्छा रहा है। हालांकि टीम को कोई आईसीसी खिताब जीतने का मौका नहीं मिला।

टी-20 विश्व कप का आगाज हो चुका है। भारतीय टीम का अधिकारिक मुकाबला 24 तारीख को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा। भारतीय टीम विराट कोहली के नेतृत्व में उतरेगी जबकि कोच रवि शास्त्री होंगे। हालांकि, रवि शास्त्री का कार्यकाल टी-20 विश्व कप के बाद खत्म हो रहा है। खबर यह है कि 'क्रिकेट के दीवार' राहुल द्रविड़ उनको रिप्लेस करने वाले हैं। इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल तो यही है कि आखिर हेड कोच से रिटायर होने के बाद रवि शास्त्री क्या करेंगे?

इसे भी पढ़ें: अगर भारत ने पाक के साथ खेलने से किया इनकार तो बनेगी ऐसी परिस्थितियां, विराट के हाथों से छूट सकता है खिताब !

2017 से हेड कोच की भूमिका में है

2017 से रवि शास्त्री टीम इंडिया के हेड कोच हैं। उसके बाद रवि शास्त्री के नेतृत्व में भारतीय टीम का प्रदर्शन देश हो या विदेश, हर जगह अच्छा रहा है। हालांकि टीम को कोई आईसीसी खिताब जीतने का मौका नहीं मिला। इससे पहले रवि शास्त्री बीसीसीआई में अलग-अलग भूमिका में रह चुके हैं। साथ ही साथ भारतीय टीम के साथ कई दौरों पर मैनेजर भी रहे हैं। 

अब क्या करेंगे

माना जा रहा है कि हेड कोट से रिटायर होने के बाद वह कमेंट्री करेंगे। रवि शास्त्री एक बार फिर से कमेंट्री की दुनिया में वापसी कर सकते हैं। रवि शास्त्री की दमदार आवाज में उनकी कमेंट्री लोगों को खूब पसंद आती है। कमेंट्री की दुनिया में उन्हें अच्छा खासा अनुभव भी है। रवि शास्त्री बेहतरीन आवाज के मालिक हैं। टी-20 विश्व कप में जब युवराज सिंह ने छह गेंदों पर छह छक्के जमाए थे तब भी रवि शास्त्री दमदार आवाज में कमेंट्री कर रहे थे। भारत ने जब 2011 में विश्व कप जीता था उस समय भी धोनी के विनिंग छक्के पर कमेंट्री रवि शास्त्री ही कर रहे थे। यही कारण है कि रवि शास्त्री की कमेंट्री लोगों को हमेशा याद रहती है। अब हिंदी कमेंट्री का भी चलन हो गया है। ऐसे में रवि शास्त्री हिंदी में भी कमेंट्री कर सकते हैं। 

इसके अलावा रवि शास्त्री की नजर आईपीएल पर भी है। आईपीएल में 8 टीमों के अलावा दो और टीमें अगले साल जुड़े रही हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि रवि शास्त्री आईपीएल के किसी टीम की भी मुख्य कोच की भूमिका में नजर आ सकते हैं।  

इसे भी पढ़ें: भारतीय प्रशंसकों के लिए बुरी खबर, कोहली की अगुवाई में टीम हारी है सभी ICC मुकाबले, क्या इस बार टूटेगा यह भ्रम ?

राहुल द्रविड़ होंगे कोच!

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज रहे राहुल द्रविड़ अब टीम इंडिया के नए कोच होंगे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को आईपीएल फाइनल के दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह के साथ राहुल द्रविड़ की लंबी बैठक हुई थी। इस बैठक के बाद राहुल द्रविड़ टीम इंडिया का कोच बनने के लिए राजी हो गए। इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच की तलाश खत्म होती दिखाई दे रही है। साथ ही साथ रवि शास्त्री का भी युग खत्म हो जाएगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़