कौन हैं वो 5 बल्लेबाज, जिन्होंने इस साल T20 में बनाए सबसे ज्यादा रन

mohammad rizwan

ऑस्ट्रेलिया के इस ऑलराउंडर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए ज्यादातर नंबर तीन पर बल्लेबाजी की। उन्होंने इस साल 21 मैचों में 36.88 की औसत से 627 रन बनाए। इस साल हुए विश्व कप को ऑस्ट्रेलिया जीता। जिसमें मार्च का योगदान अहम था।

क्रिकेट की लोकप्रियता शायद सभी खेलों में सबसे ज्यादा है। क्रिकेट में भी  फॉर्मेट हैं,लेकिन T20 क्रिकेट की बात ही निराली है। इस साल टी20 विश्व कप की वजह से T20 क्रिकेट का बोलबाला रहा। आइये जानते हैं इस साल T20 क्रिकेट में वह कौन से बल्लेबाज हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए।

मोहम्मद रिजवान

इस साल T20 इंटरनेशनल में रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में मोहम्मद रिजवान का नाम सबसे ऊपर है। उन्होंने इस साल खेले 26 टी20 मैचों में 74.86 की औसत और 131 के शानदार स्ट्राइक रेट से 1123 रन बनाए।

बाबर आजम

पाकिस्तान के कप्तान के लिए भी यह साल एक सुनहरे ख्वाब की तरह रहा। बाबर ने 2021 में खेले 26 T20 इंटरनेशनल मैचों में 38.77 की औसत और 126 के स्ट्राइक रेट से  853 रन बनाए। इस साल एक शतक आठ अर्धशतक निकले।

मार्टिन गप्टिल

न्यूजीलैंड के ओपनर और स्टार बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल इस साल बनाने वालों के फर्स्ट में तीसरे नंबर पर है। उन्होंने 2021 में खेले 18 मैचों में 145 के स्ट्राइक रेट से 678 रन बनाए। कपिल है इस साल कुल पांच अर्धशतक जड़े। कपिल के नाम इस साल टी20 मैचों में सबसे ज्यादा छक्के भी हैं। उन्होंने इस साल T20 में 41 छक्के जड़े हैं।

मिशन मार्स

ऑस्ट्रेलिया के इस ऑलराउंडर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए ज्यादातर नंबर तीन पर बल्लेबाजी की। उन्होंने इस साल 21 मैचों में 36.88 की औसत से 627 रन बनाए।  इस साल हुए विश्व कप को ऑस्ट्रेलिया जीता। जिसमें मार्च का योगदान अहम था।

जॉस बटलर

इंग्लैंड के इस विकेटकीपर बल्लेबाज के  भी इस साल खूब रन निकले। उन्होंने इस साल खेले 14 टी20 मैचों में 65.44 की शानदार औसत से  589 रन बनाए। इस साल उन्होंने शतक भी जड़ा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़