जानें कौन Danish Malewar? जिन्होंने दलीप ट्रॉफी में दोहरा शतक जड़कर रच दिया इतिहास

 Danish Malewar
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 29 2025 2:34PM

21 वर्षीय दानिश मालेवार ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने दोहरा शतक जड़ा जिसके बाद वह टूर्नामेंट में विदर्भ के लिए ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। दानिश ने अपना पहला दोहरा शतक दलीप ट्रॉफी के डेब्यू मैच में जड़ा। नॉर्थ जोन रिटायर आउट होने से पहले सेंट्रल जोन के दानिश ने 203 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

दलीप ट्रॉफी 2025 का आगाज हो चुका है। इस घरेलू टूर्नामेंट के आगाज के साथ ही 21 वर्षीय दानिश मालेवार ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने दोहरा शतक जड़ा जिसके बाद वह टूर्नामेंट में विदर्भ के लिए ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। दानिश ने अपना पहला दोहरा शतक दलीप ट्रॉफी के डेब्यू मैच में जड़ा। नॉर्थ जोन रिटायर आउट होने से पहले सेंट्रल जोन के दानिश ने 203 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1000 रन का आंकड़ा भी छू लिया। उन्होंने ये कारनामा महज 16 पारियों में किया। 

कौन हैं दानिश मालेवार?

2024 के अंत में फर्स्ट क्लास में डेब्यू करने के बाद से मालेवार तेजी से उभर रहे हैं। उन्होंने अपने पहले रणजी सीजन में 783 रन बनाए, जिसमें केरल के खिलाफ फाइनल में खेली गई 153 रनों की अहम पारी भी शामिल है जिसने विदर्भ को अपना तीसरा रणजी ट्रॉफी खिताब दिलाया। वह उस सीजन में यश राठौड़ और करुण नायर के बाद विदर्भ के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। अब वह दलीप ट्रॉफी के इतिहास में विदर्भ के पहले शतकवीर भी बन गए हैं। 

2024 के रणजी ट्रॉफी नॉकआउट चरणों में उनका शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। मालेवार ने सेमीफाइनल में मुंबई के खिलाफ 79 रनों की जुझारू पारी खेली और फिर केरल के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने 52.20 की औसत से सीजन खत्म किया और सीजन के पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। 

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले दानिश की तुलना अभी से राहुल द्रविड़ और चेतेश्वर पुजारा से होने लगी है। नागपुर में जन्मा ये खिलाड़ी द्रविड़ और पुजारा की तरह शांत स्वभाव का है लेकिन गेंदबाजों को आडे़ हाथों लेता है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़