आखिर टी-20 विश्व कप के लिए अफगानिस्तान टीम के ऐलान होने के साथ ही राशिद खान ने क्यों छोड़ी कप्तानी? जानिए वजह

Rashid Khan
अंकित सिंह । Sep 10 2021 4:43PM

जुलाई में ही राशिद खान को टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए अफगानिस्तान की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। इसके साथ ही नजीबुल्लाह जादरान को टीम का उप कप्तान बनाया गया था।

टी20 विश्व कप के लिए अफगानिस्तान के टीम का ऐलान हुआ। टीम की कमान दिग्गज स्पिनर राशिद खान को सौंपी गई थी। हालांकि जैसे ही टीम का ऐलान हुआ राशिद खान ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। अपने इस्तीफे का कारण बताते हुए राशिद खान में साफ तौर पर कहा कि आगामी टी-20 विश्व कप के लिए राष्ट्रीय टीम को अंतिम रूप देने से पहले उनकी राय नहीं मांगी गई थी। जाहिर सी बात है इस तरह के अनुभव के साथ राशिद खान को बुरा लगा होगा और यही कारण है कि उन्होंने टीम के ऐलान के साथ ही कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। हर कप्तान की मनसा अपनी समझ के अनुरूप टीम को चुनना होता है। लेकिन राशिद खान के साथ ऐसा नहीं हुआ और यही कारण है कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया।

आपको बता दें कि जुलाई में ही राशिद खान को टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए अफगानिस्तान की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। इसके साथ ही नजीबुल्लाह जादरान को टीम का उप कप्तान बनाया गया था। हालांकि तब अफगानिस्तान की परिस्थितियां अलग थी और अब अलग है। 22 वर्षीय राशिद खान ने ट्वीट कर कहा कि कप्तान और देश के लिए जिम्मेदार व्यक्ति के रूप में मैं टीम के चयन का हिस्सा बनने का अधिकार सुरक्षित रखता हूं। चयन समिति और एसीबी ने उस टीम के लिए मेरी सहमति नहीं ली है जिसकी घोषणा एसीबी मीडिया ने की है। मैं अफगानिस्तान टी20 के कप्तान के रूप में हटने का फैसला तुरंत प्रभावी रूप से कर रहा हूं। अफगानिस्तान के लिए खेलना मेरे लिए हमेशा गर्व की बात रहेगी।

इसे भी पढ़ें: अफगान शरणार्थियों के लिए नए शिविर नहीं लगा रहा पाकिस्तान: गृह मंत्री रशीद अहमद

राशिद खान के इस्तीफे के बाद आनन-फानन में अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को आगामी टी-20 विश्व कप के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने अभी तक नबी की नियुक्ति की आधिकारिक घोषणा नहीं की लेकिन इस 36 वर्षीय आलराउंडर ने ट्वीट करके बताया कि है कि उन्हें टीम की कमान सौंपी गयी है। नबी ने ट्वीट किया, ‘‘इस महत्वपूर्ण दौर में मैं टी20 प्रारूप में राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की अगुवाई करने की एसीबी की घोषणा की प्रशंसा करता हूं। हम आगामी टी20 विश्व कप में राष्ट्र की शानदार छवि पेश करेंगे।’’ राशिद ने गुरुवार को कप्तान पद से हटने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि टी20 विश्व कप के लिये टीम को अंतिम रूप देने से पहले उनसे नहीं पूछा गया था। टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच यूएई और ओमान में खेला जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़