Women's Premier League's की पांच टीमें 4669 . 99 करोड़ रुपये में बिकी

Womens Premier League
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम मालिकों मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स ने 912 . 99 करोड़ रुपये, 901 करोड़ रुपये और 810 करोड़ रुपये में सफल बोलियां लगाई। कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स ने लखनऊ टीम 757 करोड़ रुपये में खरीदी।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने पहली महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की पांच टीमों की बिक्री से 4669 . 99 करोड़ रुपये हासिल किए जबकि अडाणी स्पोटर्सलाइन ने अहमदाबाद टीम के लिए सबसे अधिक 1289 करोड़ रुपये खर्च किए। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम मालिकों मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स ने 912 . 99 करोड़ रुपये, 901 करोड़ रुपये और 810 करोड़ रुपये में सफल बोलियां लगाई। कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स ने लखनऊ टीम 757 करोड़ रुपये में खरीदी।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट किया,‘‘ क्रिकेट में आज ऐतिहासिक दिन है। पहली महिला प्रीमियर लीग की टीमों की बोली ने पहली पुरुष आईपीएल 2008 के रिकॉर्ड तोड़ दिए। विजेताओं को बधाई, कुल 4669 . 99 करोड़ रुपये की बोली लगी।’’ इससे पहले बीसीसीआई ने लीग के मीडिया अधिकार वायकॉम 18 को 951 करोड़ रूपये में बेचे थे जिससे पांच साल तक प्रति मैच सात करोड़ नौ लाख रुपये मिलने हैं। टूर्नामेंट में एक भी गेंद फेंके जाने से पहले ही डब्ल्यूपीएल दुनिया में आईपीएल के बाद दूसरी सबसे बड़ी टी20 लीग बन गई है।

वर्ष 2021 में जब लखनऊ और अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के लिए बोली लगी तो आईपीएल टीम खरीदने में नाकाम रहे अडाणी समूह ने डब्ल्यूपीएल की महिला टीम खरीदकर भारतीय क्रिकेट में आधिकारिक रूप से प्रवेश किया। कई लोग पहले ही लीग को महिला आईपीएल कह रहे थे लेकिन बीसीसीआई सचिव ने बुधवार को नाम का खुलासा किया। शाह ने कई ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘बीसीसीआई ने लीग को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) नाम दिया है। यात्रा की शुरुआत करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह महिला क्रिकेट में एक क्रांति की शुरुआत का प्रतीक है और न केवल हमारी महिला क्रिकेटरों के लिए बल्कि पूरी खेल बिरादरी के लिए एक परिवर्तनकारी यात्रा का मार्ग प्रशस्त करता है।’’ शाह ने कहा, ‘‘डब्ल्यूपीएल महिला क्रिकेट में जरूरी सुधार लाएगा और एक सर्वव्यापी पारिस्थितिकी तंत्र सुनिश्चित करेगा जो प्रत्येक हितधारक के लिए फायदेमंद होगा।’’ पुरुष आईपीएल की आठ फ्रेंचाइजी 2008 में पहले टूर्नामेंट से पहले 72 करोड़ 35 लाख 90 हजार डॉलर में बिकी थी।

मीडिया से बातचीत करते हुए आईपीएल अध्यक्ष अरूण धूमल ने कहा, ‘‘यदि आपको याद हो तो 2008 में पुरुषों के आईपीएल के लिए बोलियां इससे कम थीं यदि आप मुद्रास्फीति में गुणक और कारक के आधार पर गणना करते हैं। तो मूल्यांकन उस समय पुरुषों के आईपीएल से अधिक है। यह महिला क्रिकेट के लिए अच्छा संकेत है।’’ धूमल के साथ बैठे शाह ने बताया कि प्रत्येक शहर-आधारित फ्रेंचाइजी के लिए उच्चतम बोली को विजेता घोषित किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘बोलियों के बीच बड़ा अंतर था।’’

राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने जयपुर और कोलकाता फ्रेंचाइजी के लिए क्रमशः 180 करोड़ रुपये और 666 करोड़ रुपये की असफल बोली लगाई। डब्ल्यूपीएल की खिलाड़ी नीलामी अगले महीने होगी और पहला टूर्नामेंट मार्च में खेला जाएगा। बुधवार को यहां पांच सितारा होटल में बंद दरवाजे के पीछे लगी बोली के लिए बीसीसीआई ने सोमवार को 17 तकनीकी बोलियों को स्वीकृति दी थी। सात आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम खरीदने की दौड़ में थी जिसमें से पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के हाथ नाकामी लगी।

मिठाई और स्नैक्स बनाने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी हल्दीराम ने भी सोमवार को बोली सौंपी थी। बीसीसीआई ने टीमों की बिक्री के लिए कोई आधार मूल्य निर्धारित नहीं किया था। उद्घाटन सत्र में कुल 22 मैच खेले जाएंगे जिसमें लीग चरण में शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। दूसरे और तीसरे स्थान की टीम खिताबी मुकाबले में जगह बनाने के लिए भिड़ेंगी। अगले महीने होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी में हर टीम के पास 12 करोड़ रुपये होंगे और उसे कम से कम 15 खिलाड़ी और अधिकतम 18 खिलाड़ी खरीदने होंगे।

एक एसोसिएट खिलाड़ी सहित पांच विदेशी खिलाड़ियों तक को अंतिम एकादश में जगह देने की स्वीकृति होगी। मंबई इंडियनस की मालिक नीता अंबानी ने कहा, ‘‘भारत की महिला क्रिकेटरों ने हमेशा वैश्विक खेल क्षेत्र में देश को गौरवांवित किया है- चाहे वह विश्व कप हो, एशियाई कप हो या हाल ही में संपन्न राष्ट्रमंडल खेल।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह नई महिला लीग एक बार फिर से हमारी लड़कियों की प्रतिभा, शक्ति और क्षमता पर रोशनी बिखेरेगी। मुझे यकीन है कि हमारी महिला मुंबई इंडियन्स टीम निडर और मनोरंजक क्रिकेट के मुंबई इंडियंस ब्रांड को एक नए स्तर पर ले जाएगी।’’

मुंबई इंडियंस की संयुक्त अरब अमीरात में चल रही आईएलटी20 और दक्षिण अफ्रीका में एसए20 में भी टीम है। डियाजियो के स्वामित्व वाली आरसीबी फ्रेंचाइजी ने कहा कि वह महिला क्रिकेट का हिस्सा बनने के लिए धैर्यपूर्वक इंतजार कर रही थी। फ्रेंचाइजी ने कहा, ‘‘डियाजियो में लैंगिक समावेशिता का मूल्य है जो व्यापक संभव अर्थों में विविधता को समाहित करता है। यह डियाजियो इंडिया के स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी के लिए एक उपयुक्त संपत्ति है।’’ आरसीबी के अध्यक्ष प्रथमेश मिश्रा ने एक बयान में कहा, ‘‘हमने इस टीम के लिए विदेशी टीमों में अपने सभी निवेशों को रोक दिया और इस उपलब्धि को सकारात्मक रूप से साकार करते हुए हमें बहुत खुशी हुई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़