ICC WTC Final: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबला, देखें दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड

WTC Final 2025 SA vs AUS
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 10 2025 2:26PM

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया आमने सामने होंगे। इन दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 101 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं लेकिन पिछले 10 मैचों में किस टीम का पलड़ा भारी रहा हमारी इस रिपोर्ट में देखें।

बुधवार, 11 जून से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया आमने सामने होंगे। इन दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 101 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं लेकिन पिछले 10 मैचों में किस टीम का पलड़ा भारी रहा हमारी इस रिपोर्ट में देखें। 

बता दें कि, आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र में साउथ अफ्रीका टीम अंक तालिका में पहले नंबर पर रही थी। उसने 12 में से 8 मैच जीते थे। जबकि दूसरे नंबर पर रही ऑस्ट्रेलिया ने 19 मैच खेले और 13 जीते जबकि 4 गंवाए। 

हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

वहीं दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट 1902 में खेला  गया ता और अब तक दोनों के बीच कुल 101 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। हालांकि, इनमें ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा भारी रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने 54 जबकि साउथ अफ्रीका ने सिर्फ 26 मैच ही जीते हैं। 21 टेस्ट दोनों के बीच ड्रॉ रहे हैं। 

वहीं पिछले 10 टेस्ट मैचों की बात करें तो इसमें साउथ अफ्रीका का पलड़ा थोड़ा भारी रहा है। इनमें से सिर्फ 1 मैच ड्रॉ रहा जबकि 5 बार अफ्रीकी टीम तो 4 बार ऑस्ट्रेलियाई टीम जीती है। 

वहीं साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC Final मुकाबला 11 जून से 15 जून तक खेला जाएगा। वहीं अगर बारिश ने मैच में खलल डाला तो मुकाबला अगले दिन रिजर्व डे यानी 16 जून को खेला जाएगा। वहीं भारतीय फैंस इस मैच को दोपहर 3 बजे से देख सकते हैं। 

साथ ही भारत में डब्ल्यूटीसी फाइनल का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर होगा। जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप पर उपलब्ध होगा। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़