WTC Final 2025: साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

11 जून को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच र्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। फाइनल मैच लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। मुकाबले से एक दिन पहले ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया टीम दूसरी बार तो साउथ अफ्रीका पहली बार डब्ल्यूटीसी का फाइनल खेलेगी। कंगारू टीम ने पिछले साइकिल में भी खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में पैट कमिंस की कोशिश खिताब का बचाव करने की होगी।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला कल यानी 11 जून को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। फाइनल मैच लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। मुकाबले से एक दिन पहले ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया टीम दूसरी बार तो साउथ अफ्रीका पहली बार डब्ल्यूटीसी का फाइनल खेलेगी। कंगारू टीम ने पिछले साइकिल में भी खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में पैट कमिंस की कोशिश खिताब का बचाव करने की होगी।
मार्नस लाबुशेन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करेंगे। कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि वह बुधवार को लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उस्मान ख्वाजा के साथ खेलेंगे। इतना ही नहीं फिट कैमरन ग्रीन पहले टेस्ट में वापसी करेंगे। जोश हेजलवुड को विक्टोरियन स्कॉट बोलैंड के ऊपर तरजीह दी गई है। साथ ही ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को नंबर 6 पर चुना गया है। सैम कोंस्टास के लिए प्लेइंग इलेवन में कोई जगह नहीं है।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
उस्मान ख्वाजा, मार्सन लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्टीव, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।
अन्य न्यूज़