आठ साल बड़ी महिला से 25 साल के युवक ने पहले चलाया चक्कर, फिर 17 बार पेट में चाकू घोंप कर हत्या की

बेंगलुरु शहर में अपराधों की सख्या काफी ज्यदा बढ़ रही है। ताजा मामला दिल दहला देने वाला है। बेंगलुरु के एक होटल के कमरे में 33 वर्षीय महिला की उसके 25 वर्षीय प्रेमी ने हत्या कर दी।
इसे भी पढ़ें: Hanuman Temple in Delhi: दिल्ली के इन 5 हनुमान मंदिर के जरूर करें दर्शन, बन जाएंगे बिगड़े हुए काम
यह घटना 6 जून की देर रात OYO होटल में हुई, लेकिन सोमवार को महिला का शव मिलने के बाद इसका खुलासा हुआ। पुलिस ने बताया कि केंगेरी के रहने वाले दोनों जोड़े एक-दूसरे को करीब एक साल से जानते थे।
बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड की 17 बार चाकू घोंप कर हत्या की
मामले की जांच कर रहे लोगों के मुताबिक, महिला की पहचान हरिनी के रूप में हुई है। उसके प्रेमी यशस ने चाकू घोंप दिया। यशस एक टेक्नीशियन है। उसने अपने प्रेमी से रिश्ता खत्म करने पर जोर दिया था। उसके इस फैसले के कारण पिछले दो महीनों में दोनों के बीच अक्सर बहस होती रही।
हरिनी दो बच्चों की मां थी
कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि हरिनी दो बच्चों की मां थी और उसे 17 बार चाकू घोंपा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और मामले में केस दर्ज किया गया। एक रिपोर्ट में डीसीपी साउथ लोकेश बी जगलासर के हवाले से कहा गया है कि हत्या 6 और 7 जून की दरम्यानी रात को हुई। डीसीपी के हवाले से कहा गया है, "6 और 7 जून की दरम्यानी रात को सुब्रमण्यपुरा पुलिस स्टेशन से एक हत्या की सूचना मिली थी। महिला दोस्ती खत्म करना चाहती थी और खुद को उससे दूर करने की कोशिश कर रही थी। गुस्से और ईर्ष्या के कारण, आदमी ने महिला की चाकू घोंपकर हत्या कर दी।"
इसे भी पढ़ें: नामीबिया के एयर फोर्स कमांडर ने IAF के उप प्रमुख से की बात, द्विपक्षीय रक्षा सहयोग पर हुई चर्चा
मार्च की एक अन्य घटना में, बेंगलुरु पुलिस ने एक तकनीकी विशेषज्ञ को गिरफ्तार किया जिसने कथित तौर पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी, उसके शव को सूटकेस में भर दिया और पुणे भाग गया। पुलिस ने कहा कि आरोपी ने जहर जैसा पदार्थ खा लिया और अपनी पत्नी के माता-पिता को फोन करके हत्या की बात कबूल कर ली। पीड़िता, 32 वर्षीय गौरी अनिल सांबेकर, मास मीडिया में काम करती थी और बेरोजगार थी। दंपति महाराष्ट्र से चले आए थे और हत्या से दो महीने पहले हुलीमावु पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत डोड्डाकन्नहल्ली में रह रहे थे।
अन्य न्यूज़












