पति ने अपनी पत्नी और सास को तांत्रिक अनुष्ठान करने के लिए मजबूर किया, थाने में हुआ मामला दर्ज

Husband
pixabay.com
Renu Tiwari । Jul 5 2025 4:35PM

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में 30 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपने साले की शादी कराने के मकसद से अपनी पत्नी और सास को कथित तौर पर तांत्रिक अनुष्ठान करने को मजबूर किया और इससे जुड़ी कई आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दीं। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

काले अंधेरे में रहकर काला जादू करने वाले इस समाज का एक डार्क सीक्रेट है। जो कभी-कभी मनुष्य अपनी जरूरत के हिसाब से अपयोग में लागा है। काले जादू से पर विश्वास करने वालों की कोई कमी नहीं है। ताजा घटना महाराष्ट्र के नवी मुंबई में 30 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपने साले की शादी कराने के मकसद से अपनी पत्नी और सास को कथित तौर पर तांत्रिक अनुष्ठान करने को मजबूर किया और इससे जुड़ी कई आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दीं। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि तीन जुलाई को वाशी पुलिस थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। हालांकि, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पुलिस ने कहा कि कथित अनुष्ठान इस वर्ष अप्रैल से जुलाई के बीच नवी मुंबई स्थित आरोपी के घर में की गई। व्यक्ति मूल रूप से उत्तर प्रदेश के देवरिया का रहने वाला है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 15 अप्रैल को आरोपी ने अपनी पत्नी और उसकी मां को अपने साले की शादी में मदद करने के लिए कुछ अनुष्ठान निर्वस्त्र होकर करने के लिए मजबूर किया।

अधिकारी ने बताया, ‘‘व्यक्ति ने पत्नी और सास पर अपनी निर्वस्त्र तस्वीरें लेने के लिए दबाव डाला और बाद में शिकायतकर्ता को इन तस्वीरों के साथ अजमेर आने को कहा।’’ प्राथमिकी में कहा गया है, ‘‘पीड़िता जब तस्वीरें लेकर अजमेर गई तो आरोपी ने कथित तौर पर ये तस्वीरें उसके पिता और भाई को ‘व्हाट्सऐप’ पर साझा कर दीं।’’ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़