बलिया दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, आरोपित के पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद

Ballia
ANI
रेनू तिवारी । Dec 20 2025 12:59PM

बलिया जिले में एक नाबालिग लड़की को अगवा कर उससे दुष्कर्म करने के आरोपी युवक को बिहार के शिवहर से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नाबालिग लड़की के अपहरण और उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को घटना के करीब 8 महीने बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था और पुलिस की पकड़ से दूर था।

इसे भी पढ़ें: पंजाब में टला 'रेल रोको' आंदोलन, पर किसानों ने दी चेतावनी- सिर्फ स्थगित हुआ, वापस नहीं

पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। जिला मुख्यालय की शहर कोतवाली पुलिस के अनुसार घटना के करीब आठ महीने बाद आरोपी युवक को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान बिहार राज्य के शिवहर जिले के शाहपुर गांव निवासी शिवम कुमार पटेल (20) के रूप में हुई है।

इसे भी पढ़ें: Gmail Tips: अपनी मन-मर्जी के समय पर भेजें ईमेल, इस धांसू फीचर का करें इस्तेमाल

पुलिस की कार्रवाई

फरार चल रहे आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई थीं। लगातार दबिश और मुखबिरों से मिली सटीक सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा।

आरोपी की स्थिति: वह जिले से बाहर भागने की फिराक में था।

कानूनी प्रक्रिया: पुलिस ने आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उसे संबंधित अदालत में पेश किया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमवीर सिंह ने बताया कि आरोपी को शुक्रवार को बिहार के शिवहर जिले में उसके घर से गिरफ्तार किया गया था और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी बलिया कोतवाली क्षेत्र में रहता था और दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करता था। उस पर आरोप है कि उसने नौ अप्रैल को 12 वर्षीय लड़की का अपहरण कर उससे बलात्कार किया।

इस मामले में पीड़िता के पिता की शिकायत पर बलिया शहर कोतवाली में शिवम कुमार पटेल के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं एवं यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की सुसंगत धारा में मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को उसके घर बिहार के शिवहर जिले के शाहपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

News Source- PTI- Press Trust of India 

All the updates here:

अन्य न्यूज़