आंखों से मिट गयी हया, दिल में बस गयी बेवफाई... अपने खुशमिजाज पति राजा रघुवंशी की हस्ती मिटाने पर सोनम को लाज न आयी? Update News

विश्वासघात और पूर्व नियोजित हत्या के एक खौफनाक मामले में, इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की कथित तौर पर उनकी पत्नी सोनम के हाथों हत्या कर दी गई, जिसने चौंकाने वाली बात यह है कि अपनी शादी के महज पांच दिन बाद ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर पूरी साजिश रची।
विश्वासघात और पूर्व नियोजित हत्या के एक खौफनाक मामले में, इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की कथित तौर पर उनकी पत्नी सोनम के हाथों हत्या कर दी गई, जिसने चौंकाने वाली बात यह है कि अपनी शादी के महज पांच दिन बाद ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर पूरी साजिश रची। सूत्रों ने बताया कि 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय जाना और दूरदराज के पहाड़ी इलाकों में जाना, राज कुशवाह के साथ मिलीभगत से रची गई साजिश का हिस्सा था, जिसके साथ सोनम का विवाहेतर संबंध था। राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी। परिवार में सब कुछ सामान्य और खुशनुमा लग रहा था, लेकिन पर्दे के पीछे एक भयावह योजना पहले से ही चल रही थी। सूत्रों के अनुसार, 16 मई तक सोनम ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर राजा को खत्म करने की साजिश रची थी, ताकि वह राज के साथ अपने रिश्ते में बाधा न बने। नवविवाहित जोड़ा 11 मई को इंदौर में शादी के बंधन में बंधने के ठीक नौ दिन बाद 20 मई को शिलांग पहुंचा। वे 23 मई को सोहरा (चेरापूंजी) के पास नोंग्रियाट गांव में एक होमस्टे से चेक आउट करने के कुछ ही घंटों बाद लापता हो गए। करीब दस दिन बाद, 2 जून को पति का शव मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के सुरम्य वेइसाडोंग फॉल्स के पास मिला - जहां से उन्हें आखिरी बार देखा गया था, वहां से करीब 20 किलोमीटर दूर। इस बीच, पत्नी लापता रही, जिसके चलते कई राज्यों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया। मेघालय पुलिस का कहना है कि राज्य में हनीमून के दौरान ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (29) की हत्या में उसकी पत्नी सोनम कथित रूप से शामिल थी जिसने वहां भाड़े के हत्यारे बुलाए थे। अधिकारियों ने बताया कि सोनम (25) ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि रात भर की छापेमारी के बाद तीन आरोपियों को इंदौर और इसके आस-पास से गिरफ्तार किया गया।
इसे भी पढ़ें: 25-30 KM दूरी से ही दुश्मन के हमलों को नाकाम कर देगी QR-SAM, सैन्य बलों को जल्द ही इस मिसाइल प्रणाली से लैस करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
एक संदिग्ध आरोपी ललितपुर से गिरफ्तार, मेघालय पुलिस गाजीपुर पहुंची
मेघालय के शिलांग में हुए राजा रघुवंशी हत्याकांड से संबंधित एक संदिग्ध आरोपी को उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से गिरफ्तार किया गया है। उधर, मेघालय पुलिस की एक टीम सोमवार शाम गाजीपुर पहुंची, जहां रघुवंशी की हत्या की कथित आरोपी उसकी पत्नी सोनम ने गाजीपुर जिले के नंदगंज पुलिस थाना के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था। सूत्रों ने बताया कि ट्रांजिट रिमांड की अनुमति के लिए सोनम को रात में गाजीपुर की एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया। सूत्रों का कहना है कि सोनम को तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड मिली है। मेघालय पुलिस अब उसे लेकर शिलांग जाएगी। अदालती कार्यवाही देर रात तक जारी रही। ललितपुर के पुलिस अधीक्षक मुश्ताक अहमद ने सोमवार को बताया कि रविवार की रात करीब 11 बजे मेघालय पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से जिले के महरौनी क्षेत्र स्थित चौकी गांव में आकाश राजपूत नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया तथा उससे राजा रघुवंशी हत्याकांड के संबंध में पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस मेघालय पुलिस के साथ सहयोग कर रही है , मगर आगे की कार्रवाई मेघालय पुलिस द्वारा ही की जाएगी।
इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: 2034 General Elections से लागू हो सकता है One Nation One Election, 2032 में UP Assembly का कार्यकाल सिर्फ दो वर्ष का होगा!
राजा रघुवंशी के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ था राज कुशवाह
मेघालय पुलिस द्वारा राजा रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों में शामिल एक व्यक्ति इंदौर के 29 वर्षीय इस ट्रांसपोर्ट कारोबारी के अंतिम संस्कार में उसकी पत्नी सोनम के मायके के पास रहने वाले लोगों को अपने साथ ले गया था। इस वाकये के एक चश्मदीद ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन आरोपियों की पहचान राज कुशवाह, विशाल चौहान और आकाश राजपूत के रूप में हुई है। सोनम का मायका इंदौर के गोविंद नगर खारचा इलाके में है। वह फर्नीचर में इस्तेमाल आने वाली सनमाइका शीट के कारोबार के पारिवारिक प्रतिष्ठान से जुड़ी है। आरोपियों में शामिल कुशवाह इस प्रतिष्ठान में काम करता है। सोनम के मायके के पास रहने वाले लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने संवाददाताओं को बताया कि मेघालय से राजा रघुवंशी का शव जब चार जून को यहां पहुंचा था, तब सोनम के परिवार ने अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों के लिए चार-पांच गाड़ियों की व्यवस्था की थी। उन्होंने बताया,‘‘मैं जिस चारपहिया गाड़ी में बैठकर अंत्येष्टि स्थल गया, उसे कुशवाह चला रहा था। हालांकि, तब मेरी उससे कुछ खास बातचीत नहीं हुई थी। राजा रघुवंशी हत्याकांड में उसकी गिरफ्तारी के बाद जब मैंने मीडिया में उसका फोटो देखा, तब मुझे याद आया कि यही व्यक्ति मुझे अंत्येष्टि स्थल तक ले गया था।’’
सोनम के पिता ने अपनी बेटी को बेगुनाह बताया
इससे पहले, सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने अपनी बेटी को बेगुनाह बताते हुए इस हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने कहा,‘‘कुशवाह का नाम मेरी बेटी सोनम के साथ गलत तरह से जोड़ा जा रहा है। मेघालय पुलिस अपनी खाल बचाने के लिए मेरी बेटी पर झूठे आरोप लगा रही है। मैं मेघालय पुलिस को कानूनी नोटिस भेजूंगा। मैं चाहता हूं कि सीबीआई पूरे मामले की जांच करे।’’ चश्मदीदों ने सोमवार रात की स्थिति के मुताबिक बताया कि सोनम के मायके के बाहर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है और उसके घर का दरवाजा लम्बे वक्त से अंदर से बंद है।
इसे भी पढ़ें: 25-30 KM दूरी से ही दुश्मन के हमलों को नाकाम कर देगी QR-SAM, सैन्य बलों को जल्द ही इस मिसाइल प्रणाली से लैस करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
स्थानीय लोगों ने सोनम की तस्वीर जलाकर प्रदर्शन किया
इस बीच, यहां सहकार नगर में राजा रघुवंशी के घर के बाहर स्थानीय लोगों ने सोनम की तस्वीर जलाकर 29 वर्षीय ट्रांसपोर्ट कारोबारी की हत्या पर आक्रोश जताया। प्रदर्शनकारियों ने रघुवंशी के घर के बाहर लगाये गये उस विशाल बैनर को भी आग के हवाले कर दिया गया जिसमें उसकी हत्या की सीबीआई जांच की मांग की गई थी। मेघालय में रघुवंशी का शव मिलने के बाद लगाये गये इस बैनर पर लिखा था,‘‘केंद्र सरकार और राज्य सरकार से राजा की आत्मा करे पुकार-मैं मरा नहीं, मुझे मारा गया है। सीबीआई से कराई जाए जांच।’’
बैनर पर राजा रघुवंशी और उसकी पत्नी सोनम की शादी तस्वीरें भी छापी गई थीं। अधिकारियों ने बताया कि मेघालय में हनीमून मनाने गये राजा रघुवंशी और सोनम 23 मई को लापता हो गये थे। उन्होंने बताया कि राजा रघुवंशी का शव दो जून को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र (जिसे चेरापूंजी भी कहा जाता है) में एक झरने के पास गहरी खाई में मिला था। राजा रघुवंशी का परिवार ट्रांसपोर्ट के कारोबार से जुड़ा है। सोनम से उसकी शादी 11 मई को हुई थी और फिर दोनों 20 मई को हनीमून के वास्ते मेघालय गये थे। अधिकारियों ने बताया कि मेघालय पुलिस का विशेष जांच दल (एसआईटी) राजा रघुवंशी की हत्या के मामले की विस्तार से तहकीकात कर रहा है।