अर्थव्यवस्था की प्रगति की राह में बाधा है कच्चे तेलों का ज्यादा आयात

crude oil
Creative Commons licenses
शिवेश प्रताप । May 11 2022 10:45AM

अभी हाल ही के प्रधानमंत्री के यूरोप के दौरे में भी जर्मनी द्वारा भारत में अगले 8 वर्षों में 10.52 बिलियन अमेरिकी डॉलर के निवेश का आश्वासन दिया गया है। अभी नवंबर 2021 में जर्मनी ने भारत को 10500 करोड़ रुपये के एक पैकेज को भी स्वीकृत किया था।

आईएमएफ की मई 2022 की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत का सकल घरेलू उत्पाद वित्त वर्ष 2029 में 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर को पार कर जाएगा। लेकिन साथ ही भारतीय रुपया प्रति अमेरिकी डॉलर 94 रुपये के अपने स्तर को भी पार कर जाएगा। आईएमएफ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कमजोर होते रुपये के साथ ही भारत दुनिया की सबसे तेजी से विकसित होने वाली अर्थशक्ति बना रहेगा। वहीं दूसरी ओर हमारे देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन ने फरवरी 2022 में कहा था कि भारत वित्त वर्ष 2026 तक 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की इकॉनमी बन जाएगी। आइये इस विरोधाभास को समझते हैं।

इसे भी पढ़ें: आखिर क्यों इस समय पूरे विश्व में ब्याज दरें बढ़ाई जा रही हैं?

किसी भी देश की मुद्रा को मजबूत होने के लिए विश्व बाजार में उसका निर्यात उसके आयात से सदा ही अधिक होना चाहिए। भारत बीते दिनों अपने रिकॉर्ड निर्यात की स्थिति में पहुँच गया परन्तु यह हर्षित करने वाला अर्ध सत्य है। पूर्ण सत्य यह है कि आज निर्यात के साथ हमारा आयात भी अपने रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुँच गया है। जिसमें सबसे बड़ा आघात हमें वैश्विक स्तर पर बढ़े हुए कच्चे तेल के दामों से पहुंचा है। आज विश्व बाजार में भारत के निर्यात की विकास दर 40.38 प्रतिशत है तो आयात कीविकास दर 59.07 प्रतिशत है। आईएमएफ ने आज की वर्तमान परिस्थितियों के अनुरूप ही भारतीय रुपये का भविष्य तय किया है।

दूसरी ओर वी. अनंत नागेश्वरन इस आधार पर वित्त वर्ष 2026 तक 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की इकॉनमी के लिए आशान्वित हैं क्योंकि देश जिस तरह से मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत अपने विनिर्माण और निर्यात को बढ़ा रहा है तो संभव है कि अगले 2-3 वर्षों में जो वित्तीय घाटा है उस खाई को पाटकर देश अपने निर्यात को आयात से कहीं आगे ले जाएगा साथ ही कच्चे तेल पर निर्भरता को कम करने ले लिए भी भारत बहुत ठोस कदम इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के व्यापक प्रसार हेतु बढ़ा चुका है।

अभी हाल ही के प्रधानमंत्री के यूरोप के दौरे में भी जर्मनी द्वारा भारत में अगले 8 वर्षों में 10.52 बिलियन अमेरिकी डॉलर के निवेश का आश्वासन दिया गया है। अभी नवंबर 2021 में जर्मनी ने भारत को 10500 करोड़ रुपये के एक पैकेज को भी स्वीकृत किया था। यह निवेश जर्मनी, भारत में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में निवेश करेगा जो उस लक्ष्य की पूर्ति में बहुत बड़ा सहयोग करेगा जिसमें भारत 2030 तक अपने ऊर्जा उत्पादन का 500 गीगावाट जीवाश्म ईंधन के प्रयोग के बिना ही करेगा। साथ ही 2030 का देश का लक्ष्य है कि भारत अपनी सम्पूर्ण ऊर्जा आवश्यकताओं का 50 प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा से पूर्ण करेगा। साथ ही 2030 तक भारत कार्बन उत्सर्जन में एक बिलियन टन की कमी का भी लक्ष्य पूर्ण करेगा।

यह सबसे कठोर सत्य है कि भारत की कच्चे तेल से निर्भरता घटाकर ही देश को आर्थिक महाशक्ति बनाया जा सकता है। 2022 में हमारा वित्तीय घाटा 192 बिलियन अमेरिकी डॉलर है और इसमें हमारा 100 बिलियन डॉलर वित्तीय घाटा केवल कच्चे तेल के आयात के कारण है। यदि आज हम अपने खनिज तेलों की निर्भरता को आधा भी कर दें तो इससे देश की 50 बिलियन डॉलर का घाटा कम हो सकता है। साथ ही यदि हम अपने ही देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल बनायें और खरीदें तो हमें दोगुना लाभ मिलने वाला है।

इसे भी पढ़ें: खाने की थाली पर महंगाई का तड़का ज्यादा दिन रहा तो आम लोगों को दिक्कतें होंगी

आज के समय में विदेशी मुद्रा भंडार के ऊपर 256 बिलियन डॉलर के बॉन्ड को चुकाने का दबाव है इससे यह भण्डार 600 बिलियन डॉलर से भी कम हो गया है। यह देश के अर्थशास्त्र पर दोहरी मार है और यह दुर्दशा केवल कच्चे तेलों के आयात के कारण है। इसलिए आज रुपया अपने रिकॉर्ड निम्न स्तर पर पहुँच गया है। देश के जिम्मेदार नागरिक के रूप में हम जितनी शीघ्रता से इलेक्ट्रिक ऊर्जा चलित वाहनों को अपनाएंगे इससे देश के इकॉनामी में हम दोहरा योगदान देंगे। एक तरफ स्वदेशी वाहनों की खरीद से दूसरी ओर देश के जीवाश्म ईंधन की मांग को कम कर के।

अच्छी और संतषजनक बात यह है कि देश की सरकार इसके दूरगामी समाधान के लिए सही दिशा में काम कर रही है। एक अमेरिकी रिपोर्ट के अनुसार देश के वर्ष 2070 तक सौ प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा वाले लक्ष्य की पूर्ति के लिए 12.5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के निवेश की आवश्यकता है। ब्रिटैन के स्टैण्डर्ड चार्टर्ड की रिपोर्ट को मानें तो यह खर्च 17.77 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर का होगा। यह कितना बड़ा बजट है इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है की हम अभी 4 ट्रिलियन इकॉनमी होने का स्वप्न देख रहे हैं।

केंद्र की मोदी सरकार इसके लिए प्रशंसा की पात्र है कि इलेक्ट्रिक वाहनों की देश को गंभीर आवश्यकता है, इस बात को समझकर सरकार ने अपने पहले ही कार्यकाल में इलेक्ट्रिक वाहनों के देश की जनता द्वारा त्वरित स्वीकार्यता एवं विनिर्माण हेतु फेम इंडिया कार्यक्रम का 1 अप्रैल 2015 को शुभारम्भ किया। फेम इंडिया-1 योजना का प्रारंभिक बजट INR 8950 मिलियन था जिसमें 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में एक इलेक्ट्रिक वाहन को उसके समकक्ष के पेट्रोल वाहन की कीमत के बीच के अंतर पर एक तिहाई छूट प्रदान करना था। इलेक्ट्रिक वाहन की खरीद पर जीएसटी को भी 28% से घटाकर 12% कर दिया गया था, जिसका लक्ष्य 2030 तक कुल वाहनों का 30% इलेक्ट्रिक वाहन करने का था।

इसे भी पढ़ें: ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल में अनामता का अंतर्निहित जोखिमः सीतारमण

फेम इंडिया-2 का बजट INR 100,000 मिलियन है, जिसमें लगभग 86% पैसा डिमांड प्रोत्साहन हेतु और 10% चार्जिंग स्टेशन के बुनियादी ढांचे के विकास हेतु है। इस चरण का उद्देश्य 7000 इलेक्ट्रिक बसों, 55,000 चौपहिया यात्री वाहनों, 5 लाख तीन पहिया वाहनों और एक लाख दो पहिया वाहनों के लिए सब्सिडी प्रदान करना है। यह नीति देश भर के सबसे बड़े शहरों, दस लाख से अधिक आबादी वाले अन्य शहरों, स्मार्ट शहरों और पहाड़ी शहरों में लगभग 2,700 चार्जिंग स्टेशनों को लगाने हेतु है जिससे प्रत्येक 3 किमी के ग्रिड पर कम से कम एक चार्जिंग स्टेशन होना सुनिश्चित हो सके। साथ ही राजमार्गों पर हर 25 किमी के अंतराल पर एक चार्जिंग स्टेशन बनाने की योजना है।

नीति आयोग की शून्य उत्सर्जन वाले वाहनों की पॉलिसी फ्रेमवर्क प्रारम्भ में ही इलेक्ट्रिक वाहनों के सर्वसाधारण की आर्थिक सीमा में लाने की प्रतिबद्धता जताई गई है। शून्य उत्सर्जन वाले वाहनों को प्रोत्साहन से देश करोड़ों पेट्रोल-डीजल वाली गाड़ियों का कबाड़ घर न बन जाये इसके लिए सरकार ने फरवरी 2021 में केंद्रीय बजट में वाहन परिमार्जन नीति की घोषणा भी की। इसका व्यापक उद्देश्य तेजी से तेल आयात को कम करना है व वाहन निर्माताओं के लिए प्लास्टिक, एल्यूमीनियम, स्टील, रबर और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे कम लागत वाले पुनर्नवीनीकरण इनपुट की उपलब्धता को बढ़ावा देना है। अकेले इस नीति के कार्यान्वयन के माध्यम से, ऑटो उद्योग में अपने राजस्व को मौजूदा INR 4,500,000 मिलियन से INR 10,000,000 मिलियन तक बढ़ाने की क्षमता है।

कुल मिलाकर मोदी सरकार ने जिस प्रकार से शून्य उत्सर्जन वाले वाहनों के लिए एक समेकित एवं एकीकृत रोडमैप तैयार किया है और देश में नवाचार, विनिर्माण, आपूर्ति, मांग और इंफ्रास्ट्रक्चर आदि सभी क्षेत्रों में कार्य करते हुए भारत को विद्युत चलित वाहनों के विनिर्माण का अगुआ बनाने एवं नागरिकों को कम से कम कीमत पर वाहनों को उपलब्ध कराने हेतु कार्यक्रम बनाये हैं वह सरकार द्वारा एक "स्टेट ऑफ़ द आर्ट" फ्रेमवर्क कहा जा सकता है। साथ ही हम सभी देश के नागरिकों को विद्युत चलित वाहनों को मात्र महंगे होते पेट्रोल-डीज़ल वाली गाड़ियों के विकल्प के रूप में अपनाने की जगह भारत को स्वस्थ बनाने और विकसित देशों की पंक्ति में खड़ा करने के क्रम में अपना योगदान समझकर इस परिवर्तन को स्वीकार करना चाहिए।

- शिवेश प्रताप

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़