शार्दुल की ऑलराउंडर भूमिका से क्या समाप्त होगी भारत की समस्या ? ये हैं बेस्ट ऑलराउंडर

shardul thakur
आयशा आलम । Sep 8 2021 4:13PM

भारत के पास टेस्ट क्रिकेट में एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की कमी रही है। जब से हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी करने में दिक्कत आ रही है उसके बाद से ही भारत टेस्ट क्रिकेट में एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर को काफी मिस कर रहा है।

ओवल के मैदान में टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। भारत ने इस मुकाबले में इंग्लैंड को 157 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे हो गया है और भारत के पास 14 साल बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है। भारत के लिए ओवल का मुकाबला काफी खास रहा। भारत के लिए इस मैच में एक नहीं कई ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने जीत में बड़ा योगदान निभाया। इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड रोहित शर्मा को मिला  जिन्होंने मैच में शानदार शतकीय पारी खेली और टीम इंडिया को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। लेकिन इस जीत में एक ऐसे खिलाड़ी का सबसे बड़ा योगदान था। जिसने दोनों पारियों में ऐसे समय पर भारत को संभाला जब टीम इंडिया को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। इस खिलाड़ी का बल्ला ऐसे वक्त पर चला जब भारत मैच में बाहर भी हो सकता था। हम बात कर रहे हैं शार्दुल ठाकुर की जिन्होंने ओवल के मैदान में अपनी शानदार बल्लेबाजी से दिग्गजों को अपना मुरीद बना लिया। फैंस को शार्दुल ठाकुर में एक ऑलराउंडर की झलक दिखाई देने लगी है जो आने वाले समय में टेस्ट क्रिकेट में भारत की सबसे बड़ी कमी को दूर कर सकता है। शार्दुल ठाकुर ने ओवल में पहली पारी में 36 गेंदों में 57 रन की पारी खेली और दूसरी पारी में शार्दुल ने 60 रन भी बनाए इसके साथ ही उन्होंने मैच में 3 विकेट भी अपने नाम किए। शार्दुल के इस हरफनमौला प्रदर्शन से भारतीय टीम का मुकाबला जीतने में बड़ी मदद मिली। शार्दुल की दोनों पारी ऐसे वक्त पर काम आई जब टीम इंडिया बीच मंझधार में फंसी थी और भारत को स्कोरबोर्ड पर रनों की काफी जरूरत थी। शार्दुल के इस प्रदर्शन को देखते हुए हर कोई मान रहा है कि शार्दुल एक मंझे हुए गेंदबाज ही नहीं एक शानदार बल्लेबाज भी है जो किसी भी टीम किसी भी गेंदबाज के खिलाफ रन बनाने का दम रखते हैं।

इसे भी पढ़ें: विराट कोहली का लंबे समय तक खेलना टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छा: शेन वार्न

क्या शार्दुल ठाकुर के रूप में मिल गया है भारत को नया ऑलराउंडर ?

भारत के पास टेस्ट क्रिकेट में एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की कमी रही है। जब से हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी करने में दिक्कत आ रही है उसके बाद से ही भारत टेस्ट क्रिकेट में एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर को काफी मिस कर रहा है। विदेशी सरजमीं पर एक तेज गेंदबाज जो बल्लेबाजी भी कर सके भारत के लिए काफी काम आ सकता है। और इसकी तलाश भारत को लंबे समय से थी लेकिन अब लगता है कि भारत की यह तलाश खत्म हो गई है। जो कि जो शार्दुल ठाकुर ने ब्रिसबेन में किया उसके बाद उन्होंने जिस तरीके का प्रदर्शन ओवल में किया है उसको तो देख कर लगता है कि भारतीय टीम को नया बॉलिंग ऑलराउंडर मिल गया है। शार्दुल ठाकुर ज्यादातर समय अपनी तेज गेंदबाजी पर ही ध्यान देते हैं। वह टीम में एक तेज गेंदबाज के तौर पर ही शामिल हुए हैं। लेकिन उनकी बल्लेबाजी करने की काबिलियत ने हर किसी को उनका मुरीद बना दिया है। शार्दुल ठाकुर के बल्लेबाजी को देखकर लगता है कि वह एक नियमित बल्लेबाज हैं जो किसी क्रम पर भी आकर किसी भी गेंदबाज के खिलाफ रन बना सकते हैं। शार्दुल ठाकुर ने जिस तरीके से ओवल के मैदान में सीधे बल्ले से शॉट्स लगाए उसे देख कर यह कहीं नहीं लगा कि कोई गेंदबाज बल्लेबाजी कर रहा है। इससे पहले उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी बल्लेबाजी करते हुए काफी रन बनाए हैं।शार्दुल ठाकुर ने पहली पारी में शानदार प्रदर्शन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि उनके बल्लेबाजी में सफलता का राज सीधे बल्ले से बल्लेबाजी करना है वह नेट में अपने बल्लेबाजी पर ध्यान देते हैं और उन्हें पता है कि जब भी उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा तो वह रन बना सकते हैं और इसके लिए वह पूरी तरीके से तैयार रहते हैं। टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ का भी कहना है कि शार्दुल ठाकुर एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो सीधे बैठ के साथ खेलना पसंद करते हैं।और उनकी यही चीज उन्हें टेक्निकली रूप से मजबूत बनाती हैं जिसके कारण वह बड़े से बड़े गेंदबाज को आसानी से शॉट्स लगा सकते हैं। जाहिर है जिस तरीके का प्रदर्शन चालू ठाकुर ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में किया है उसे देखकर तो यही यही लगता है कि शार्दुल ठाकुर के अंदर एक ऑलराउंडर बनने की पूरी काबिलियत है और जैसे-जैसे वह टेस्ट क्रिकेट में ज्यादातर बल्लेबाजी करते जाएंगे एक बल्लेबाज के तौर पर वह और ज्यादा परिपक्व होते नजर आएंगे। इसके साथ ही शार्दुल ठाकुर की गेंदबाजी की काबिलियत जिसकी वजह से वह भारत को कई मौके पर अहम विकेट दिला चुके हैं वो और ज्यादा काम आ सकती है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आगामी वर्षों में किस तरीके से ठाकुर अपने बल्लेबाजी और गेंदबाजी को बेहतर करते हैं जिसकी वजह से वह टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय तक अच्छा प्रदर्शन कर सकें। इसके साथ ही भारतीय टीम शार्दुल ठाकुर के ऑलराउंडर प्रदर्शन को लिमिटेड फॉर्मेट के क्रिकेट में भी जरूर इस्तेमाल करना चाहेगी।

इसे भी पढ़ें: शेफाली T20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैकिंग में शीर्ष पर बरकरार, स्मृति मंधाना तीसरे पर

क्या भारत को कभी मिल पायेगा कपिल देव जैसा ऑलराउंडर ?

भारत के लिए अगर अभी तक कोई सबसे महान ऑलराउंडर रहा है तो वो पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव थे। भारत के महान ऑलराउंडर कपिल देव ने अपने पूरे करियर में 131 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 5348 रन और 434 विकेट झटके। वहीं वनडे में उन्होंने 225 मैच खेले, जिसमें 3783 रन और 253 विकेट झटके। कपिल देव एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 4 हजार से ज्यादा रन और 400 से ज्यादा विकेट दर्ज हैं। जाहिर है कपिल देव के संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम में कई ऐसे ऑलराउंडर हैं। जिन्होंने समय-समय पर आस जगाई लेकिन कोई भी कपिल देव की जगह नहीं ले पाया। भारत के पास इरफान पठान के रूप में एक ऐसा ऑलराउंडर आया था जिसने तेज गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी बढ़िया प्रदर्शन किया। लेकिन वह भी अपना कॅरियर इतना लंबा नहीं खींच पाए जितना उनसे उम्मीद की गई थी। इसके बाद हार्दिक पांड्या के रूप में भी एक ऐसा खिलाड़ी आया जिससे सबको उम्मीद थी लेकिन अभी तक टेस्ट क्रिकेट में एक ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या का कॅरियर ज्यादा बेहतर नहीं रहा है। हार्दिक पिछले कुछ समय से बैक इंजरी से जूझ रहे थे। जिसकी वजह से वह गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे। ऐसे में वह टेस्ट टीम से ज्यादातर समय बाहर ही रहे। अब भारतीय टीम के पास शार्दुल ठाकुर के रूप में एक ऐसा खिलाड़ी आया है। जिसने एक ऑलराउंडर के रूप में नई आस दी है। इस खिलाड़ी में तेजतर्रार बल्लेबाजी की काबिलियत हैं। यह मौके पर विकेट निकालने वाली क्षमता भी रखता है जो भारतीय टीम को बड़ी उम्मीद देती है। ऐसे में अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि शार्दुल ठाकुर के रूप में भारत को एक बेहतरीन ऑलराउंडर मिल गया है। क्योंकि शार्दुल ने अभी बेहद कम मुकाबले खेले हैं ऐसे में जैसे ही वह आने वाले समय में और ज्यादा मुकाबले खेलते जाएंगे। उनके गेंदबाजी के साथ उनके बल्लेबाजी करने की भी काबिलियत का असली पता लगेगा। शार्दुल ठाकुर ने घरेलू क्रिकेट में भले ही अच्छी बल्लेबाजी की है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में एक शानदार बल्लेबाज बनना कठिन काम होता है ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में शार्दुल किस तरीके से अपने बल्लेबाजी को और ज्यादा बेहतर करते हैं और भारतीय टीम के लिए एक ऐसा तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर बन कर उभरते हैं जो टीम इंडिया को टेस्ट क्रिकेट में और ज्यादा मजबूत बनाएं और देश-विदेश में जाकर भारत को जीत दिलाये।

- आयशा आलम

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़