बच्चों का आयकर रिटर्न दाखिल कर सकते हैं बशर्ते...

[email protected] । Jan 30 2017 10:59AM

प्रभासाक्षी के लोकप्रिय कॉलम आर्थिक विशेषज्ञ की सलाह में इस सप्ताह जानिये पीएफ अकाउंट ट्रांसफर, आयकर रिटर्न, बैंक लॉकर बीमा और डेबिट कार्ड के साथ मिलने वाले बीमा संबंधी पाठकों के प्रश्नों के उत्तर।

पाठकों के प्रश्नों का उत्तर दे रहे हैं द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक व कंपनी सचिव श्री बी.जे. माहेश्वरी जी। श्री माहेश्वरी पिछले 33 वर्षों से कंपनी कानून मामलों, कर (प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष) आदि मामलों को देखते रहे हैं। यदि आपके मन में भी आर्थिक विषयों से जुड़े प्रश्न हों तो उन्हें [email protected] पर भेज सकते हैं।

प्रश्न-1. मुझे टैक्स बचाने के लिए अपनी कंपनी में मकान के किराये की रसीद, स्कूल की फीस की रसीद आदि देनी है। दिक्कत यह है कि किराये की रसीद की फोटो कॉपी उपलब्ध है और स्कूल फीस रसीद ईआरपी सिस्टम से निकाली है जिस पर कोई मुहर नहीं है और इसलिए ऑफिस वाले इसे स्वीकार नहीं कर रहे। मुझे क्या करना चाहिए?

उत्तर- टैक्स बचाने के लिए आप रसीदों को सेल्फ-एटेस्टेड करके दे सकते हैं जो आपकी कंपनी द्वारा स्वीकार की जा सकती है।

प्रश्न-2. मैंने सुना है कि डाकघरों से भी पासपोर्ट बनने शुरू हो गये हैं। क्या यह सही है?

उत्तर- अभी डाकघरों से पासपोर्ट बनने शुरू नहीं हुए हैं।

प्रश्न-3. मैंने आगरा से दिल्ली में नयी कंपनी ज्वॉइन की है। मुझे अपना पीएफ अकाउंट क्या दिल्ली ट्रांसफर कराना होगा? यदि सिर्फ इसे दूसरी कंपनी में ही स्थानांतरित कराना है तो क्या करना होगा?

उत्तर- आप अपना पीएफ अकाउंट नई जगह पर यूएएन नंबर (UAN) के सहारे पुरानी कपंनी से जरूरी फार्म भर कर स्थानांतरित कर सकते हैं।

प्रश्न-4. मैंने अपने पीएफ से कुछ पैसे निकाले थे क्या मुझे उसकी जानकारी भी आयकर रिटर्न दाखिल करते समय देनी होगी?

उत्तर- पीएफ से निकाले गये पैसों की जानकारी आयकर रिटर्न में अभी दाखिल नहीं करनी होगी।


प्रश्न-5. मैंने घर के विस्तार हेतु अपने होम लोन में टॉप-अप लिया था। इससे जो राशि मेरे खाते में आई क्या आयकर विभाग उसका हिसाब मांग सकता है या इस पर मुझे कोई कर देना होगा?

उत्तर- टॉप-अप किए हुए होम लोन की राशि का हिसाब आयकर विभाग मांग सकता है किंतु इस पर कोई कर नहीं देना है।

प्रश्न-6. क्या बैंक लॉकर का भी इंश्योरेंस होता है? यदि हां तो यह कहां से कराया जा सकता है?

उत्तर- बैंक लॉकर का भी बीमा होता है। इसके लिए आप के लॉकर में रखी हुई बेशकीमती चीजों का लेखा-जोखा बिल सहित देना होगा। इसके लिए किसी भी बीमा कंपनी से बात कर सकते हैं।


प्रश्न-7. क्रेडिट कार्ड की तरह क्या डेबिट कार्ड में भी इंश्योरेंस होता है। यदि हां तो यह किस-किस प्रकार का होता है?

उत्तर- डेबिट कार्ड में भी बीमा होता है। सम-इंश्योर्ड आप तय कर सकते हैं।

प्रश्न-8. मुझे मेरी पैतृक संपत्ति की बिक्री से अपने भाई-बहनों के साथ जो राशि मिली है क्या उस पर कोई कर देय होगा?

उत्तर- पैतृक संपत्ति से मिली राशि पर कोई कर देय नहीं है।

प्रश्न-9. क्या बच्चों का भी आयकर रिटर्न दाखिल किया जा सकता है?

उत्तर- विशिष्ट प्रतिभा वाले बच्चे जो अपनी उस प्रतिभा से आय प्राप्त करते हों, उदाहरण टीवी सीरियल/ प्रोग्राम में काम करने वाले बच्चों का आयकर रिटर्न दाखिल कर सकते हैं।

प्रश्न-10. इस बार आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए कोई नया फार्म आएगा या फिर वही पुराने फार्म के माध्यम से ही इसे दाखिल करना होगा?

उत्तर- आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए अभी किसी नये फार्म की जानकारी नहीं है। हालांकि डी-मानीटाइजेशन के चलने किसी नये फार्म/बदलाव की उम्मीद की जा सकती है।


नोटः कर से जुड़े हर मामले चूँकि भिन्न प्रकार के होते हैं इसलिए संभव है यहाँ दी गयी जानकारी आपके मामले में सटीक नहीं हो इसलिए अपने विशेषज्ञ की सलाह भी ले लें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़