विभिन्न श्रेणियों में आयकर जमा करने की अंतिम तिथि जानें

[email protected] । Apr 23 2016 10:37AM

संपत्ति मामलों एवं आयकर दाखिल करने की तिथियों संबंधी पाठकों के प्रश्नों का उत्तर दे रहे हैं द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक व कंपनी सचिव श्री बी.जे. माहेश्वरी जी।

प्रभासाक्षी के लोकप्रिय कॉलम 'आर्थिक विशेषज्ञ की सलाह' में लगातार ऐसे प्रश्न मिल रहे हैं जोकि काफी हद तक मिलते जुलते हैं। हमने दस ऐसे प्रश्नों को छांटा है जोकि सर्वाधिक मिलते जुलते लगे। पाठकों के प्रश्नों का उत्तर दे रहे हैं द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक व कंपनी सचिव श्री बी.जे. माहेश्वरी जी। श्री माहेश्वरी पिछले 32 वर्षों से कंपनी कानून मामलों, कर (प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष) आदि मामलों को देखते रहे हैं। यदि आपके मन में भी आर्थिक विषयों से जुड़े प्रश्न हों तो उन्हें [email protected] पर भेज सकते हैं। प्रत्येक शनिवार को प्रकाशित होने वाले इस कॉलम के अगले अंक में आपके प्रश्नों का उत्तर देने का प्रयास रहेगा।

प्रश्न-1 हाल ही में मैंने एक खबर पढ़ी कि अदालत ने फैसला दिया है कि पिता अपनी पत्नी और बेटे की बजाय पुत्री के नाम पर संपत्ति कर सकता है? क्या ऐसा संभव है? मैं यह भी जानना चाहती हँ कि क्या अपने पिता की संपत्ति में मेरा अपने भाई के बराबर हक है? (ज्योतसना तिवारी, लखनऊ)

उत्तर- पिता अपनी स्वेच्छा से अपीन वसीयत में आंशिक या पूर्ण सम्पत्ति पुत्र या पुत्री के नाम कर सकता है और यह कानूनी रूप से वैध है। हरेक राज्य में स्थानीय Succession Act होता है जो वहां के स्थानीय लोगों के लिए लागू होता है जैसे कि महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल में है इसके अलावा हिंदू Succession Act के तहत पुत्र और पुत्री दोनों ही सम्पत्ति में बराबर के हकदार होते हैं।

प्रश्न-2 मैंने दो तीन पर्सनल लोन ले रखे हैं जिन पर मैं बहुत ज्यादा ब्याज अदा करता हूँ। क्या मुझे इस ब्याज अदायगी पर कुछ टैक्स राहत मिल सकती है? (रमेश दर्शन, दिल्ली)

उत्तर- पर्सनल लोन पर ब्याज अदायगी देने पर कोई आयकर छूट नहीं मिलती है।

प्रश्न-3 इस बार आयकर दाखिल करने की अंतिम तिथि क्या घोषित की गयी है? (पूर्णिमा वर्मा, अलीगढ़)

उत्तर- आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथियाँ निम्न प्रकार से हैं-

(A) व्यक्ति जिसका कोई व्यवसाय नहीं है- 31 जुलाई 2016

(B) व्यक्ति जिसके व्यवसाय हैं और टर्नओवर एक करोड़ रुपए है या जिसकी प्रोफेशनल आय 25 लाख रुपए है और वह टैक्स आडिट करवाते हों, उनके लिए- 30 सितम्बर 2016

(C) कम्पनीज- 30 सितम्बर 2016

(D) अन्य- 31 जुलाई 2016

प्रश्न-4 मैंने आफिस से सैलरी एडवांस के रूप में कुछ राशि ले रखी है। क्या इस पर भी कर लगेगा? (जयंत सिन्हा, दिल्ली)

उत्तर- सैलेरी एडवांस पर कोई आयकर नहीं है क्योंकि यह आपके सैलेरी का ही एक भाग है। सैलेरी की गणना आयकर के लिए की जाती है।

प्रश्न-5 पिछले वित्तीय वर्ष में मेरा टैक्स कंपनी ने गलती से कुछ ज्यादा काट लिया। इस राशि को वापस लेने के लिए मुझे क्या करना होगा? (दीप्ति बिष्ट, दिल्ली)

उत्तर- अगर आपका टैक्स किसी वर्ष में अधिक काट लिया है तो उसकी वापसी के लिए आपको अपनी आयकर रिर्टन में क्लेम करना होगा।

प्रश्न-6 मैंने जब हाल ही में अपना सिबिल स्कोर चेक करने के लिए रिपोर्ट मंगायी तो पता चला कि मैंने फ्रिज और एयर कंडीशनर जो किश्तों पर लिये थे उसके बारे में भी इस रिपोर्ट में जानकारी है। सिबिल रिपोर्ट में व्यक्ति के और किन-किन विवरणों को शामिल किया जाता है? (रचना गुप्ता, नोएडा)

उत्तर- सिबिल रिपोर्ट में सारे बैंक लोन की जानकारी होती है चाहे वह होमलोन, ऑटो लोन, एजूकेशन लोन या पर्सनल लोन हो।

प्रश्न-7 क्या मैं कर से बचने के लिए नकद राशि अपनी पत्नी को उपहार स्वरूप प्रदान कर सकता हूँ? और वह राशि का उपयोग क्या प्रापर्टी खरीदने में कर सकती है? (प्रखर मिश्रा, कानपुर)

उत्तर- आयकर की धारा 56 के तहत आप अपनी पत्नी को बिना सीमा के किसी भी रकम को उपहार के रूप में दे सकते हैं और इस राशि से वह प्रापर्टी या अन्य कोई वस्तु खरीद सकती हैं और कर से बच सकती हैं।

प्रश्न-8 सरकार आजकल स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया अभियान को बढ़ावा दे रही है। मैं भी इसके लिए उत्सुक हूँ। क्या मैं अकेला भी अपनी कंपनी खोल सकता हूँ, इसके लिए मुझे क्या करना होगा और कंपनी खोलने पर कितना खर्च आता है? (देवेंद्र वर्मा, बुलंदशहर)

उत्तर- आप दो व्यक्ति या अधिक मिलकर कोई भी कम्पनी खोल सकते हैं और कानूनी रूप से वैध व्यवसाय कर सकते हैं। कंपनी खोलने का खर्चा करीबन पांच से सात हजार रुपये आता है यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि कम्पनी की पेडअप कैपिटल कितनी है।

प्रश्न-9 सुना है सरकार ने ईपीएफ से राशि निकालने से संबंधित नियमों को कड़ा करने का फैसला किया है ऐसा क्यों है और क्या सरकार इन पैसों का उपयोग शेयर बाजार में करना चाहती है? (हरीश शर्मा, भरतपुर)

उत्तर- सरकार ने ईपीएफ से राशि निकलाने संबंधित नियमों को कड़ा करने का फैसला किया था लेकिन लोगों के विरोध के कारण यह फैसला सरकार को वापस लेना पड़ा।

प्रश्न-10 मैंने हाल ही में नौकरी बदल ली है क्या मैं अपना पुराना पीएफ खाता बरकरार रख सकता हूँ? इसके लिए मुझे क्या करना होगा? (सिद्धांत, भोपाल)

उत्तर-10 ईपीएफ के नियमों में काफी सरलीकरण हो गया है जिससे Portability आसान हो गई है। इससे नौकरी बदली करने की अवस्था में भी आप अपना पुराना एकांउट चालू रख सकते हैं।

नोटः कर से जुड़े हर मामले चूँकि भिन्न प्रकार के होते हैं इसलिए संभव है यहाँ दी गयी जानकारी आपके मामले में सटीक नहीं हो इसलिए अपने विशेषज्ञ की सलाह भी ले लें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़