एजुकेशन लोन के ब्याज में पूरी छूट संभव है बशर्ते...

[email protected] । Sep 24 2016 12:44PM

प्रभासाक्षी के लोकप्रिय कॉलम ''आर्थिक विशेषज्ञ की सलाह'' में इस सप्ताह जानिये इंश्योरेंस पॉलिसी पर लोन की ब्याज दर तथा एजुकेशन लोन पर ब्याज में मिलने वाली छूट संबंधी प्रश्नों के उत्तर।

 प्रभासाक्षी के लोकप्रिय कॉलम 'आर्थिक विशेषज्ञ की सलाह' में लगातार ऐसे प्रश्न मिल रहे हैं जोकि काफी हद तक मिलते जुलते हैं। हमने कुछ ऐसे प्रश्नों को छांटा है जोकि सर्वाधिक मिलते जुलते लगे। पाठकों के प्रश्नों का उत्तर दे रहे हैं द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक व कंपनी सचिव श्री बी.जे. माहेश्वरी जी। श्री माहेश्वरी पिछले 32 वर्षों से कंपनी कानून मामलों, कर (प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष) आदि मामलों को देखते रहे हैं। यदि आपके मन में भी आर्थिक विषयों से जुड़े प्रश्न हों तो उन्हें [email protected] पर भेज सकते हैं। प्रत्येक शनिवार को प्रकाशित होने वाले इस कॉलम के अगले अंक में आपके प्रश्नों का उत्तर देने का प्रयास रहेगा।

प्रश्न-1. मैंने एनडीसी के बारे में बहुत सुना है। इससे पैसे कैसे जुटाये जाते हैं और कौन लोग या कंपनी इसके जरिये पैसे जुटा सकते हैं? (प्रेम पाल, मोतिहारी)

उत्तर- एनडीसी का मतलब National Development Council है जो एक apex body है। जो भारत के विकास के बारे में चर्चा करती है और निर्णय लेती है। अगर आप किसी और एनडीसी की बात कर रहे हो तो विस्तार से बतायें।

प्रश्न-2. क्या इंश्योरेंस पॉलिसी पर भी लोन मिल सकता है? यदि यह बता सकें कि इस पर ब्याज दर क्या देनी होती है तो आपकी अति कृपा होगी। (उमेश रावत, देहरादून)

उत्तर- इंश्योरेंस पॉलिसी पर लोन मिल सकता है। इस पर 12.5 प्रतिशत से लेकर 19.5 प्रतिशत तक ब्याज लिया जाता है और इस पर प्राइवेट सेक्टर बैंक और सरकारी बैंक से लोन ले सकते हैं।

प्रश्न-3. क्या रिस्क कवर पॉलिसी कराने पर भी टैक्स छूट मिलती है या फिर रिस्क प्लस सेविंग पॉलिसी पर ही टैक्स छूट संभव है? (मीना त्रिपाठी, नोएडा)

उत्तर- रिस्क कवर पॉलिसी पर टैक्स छूट नहीं मिलती है लेकिन रिस्क कवर सेविंग पॉलिसी जिसे एलआईसी या प्राइवेट लाइफ इश्योरेंस कंपनियां endowment policy के रूप में बेचती हैं जोकि किसी निश्चित अवधि या मृत्यु पर भुगतान की जा सके, ऐसी पॉालिसी पर टैक्स छूट मिलती है।

प्रश्न-4. मेरी कुछ एलआईसी की पॉलिसियां प्रीमियम नहीं देने के कारण दो साल पहले लैप्स हो गयी थीं। मैं इन्हें दोबारा शुरू करना चाहता हूँ क्या यह संभव है? क्या मुझे पिछले दो वर्ष का ब्याज भी देना होगा? (आनंद शुक्ला, फरीदाबाद)

उत्तर- दो साल पहले लैप्स हुई पॉलिसियों को आप दोबारा शुरू कर सकते हैं। और आपको पिछले दो साल का ब्याज देना होगा।

प्रश्न-5. मुझे किराये की मकान से जो आमदनी होती है उसे मैं अपने दोनों बच्चों के बैंक खाते में जमा करता हूँ क्या मुझे इस राशि को बच्चों की आय के रूप में दिखाना पड़ेगा? (आरती शौकीन, दिल्ली)

उत्तर- किराये की मकान की आमदनी को बच्चों की आय में नहीं दिखाना होगा, यह राशि आपकी आय में जोड़ी जायेगी क्योंकि आपने जो रकम बच्चों के खाते में जमा कराई है वह clubbing section 64 के तहत आपकी आय में शामिल होगी।

प्रश्न-6. मैंने एचडीएफसी बैंक की एक शिकायत आरबीआई ऑमबुड्समैन से की थी तो मेरी समस्या सुलझ गई लेकिन उसके बाद से अब ब्रांच के लोग मेरे काम को अटकाने लगे हैं क्या इसकी शिकायत कहीं की जा सकती है? (धीरज ओझा, गाजियाबाद)

उत्तर- इस बारे में आप शिकायत बैंक के हैड ऑफिस में कर सकते हैं। अगर और कोई हल नहीं निकलता है तो आरबीआई ऑमबुड्समैन को शिकायत कर सकते हैं।

प्रश्न-7. मेरा इंडियाबुल्स में डीमैट अकाउंट है। वह हर साल मुझसे केवाईसी भरवाते हैं और यदि मैं जरा भी देर कर दूँ तो मेरा खाते में ट्रांजेक्शन को ब्लॉक कर देते हैं। क्या केवाईसी हर साल भरना अनिवार्य है? ट्रांजेक्शन ब्लॉक कर देने के कारण कई बार मैं मौके पर शेयर नहीं बेच पाया और मुझे नुकसान उठाना पड़ा। (अनुराग धर, पटना)

उत्तर- मेरे मत से केवाईसी हर साल करना अनिवार्य नहीं है। अगर आपका डीमैट अकाउंट inactive हो गया है तो उसे पुनः शुरू करने के लिए केवाईसी भरना होगा।

प्रश्न-8. क्या घर की मरम्मत आदि पर होने वाले सालाना खर्च पर भी कोई टैक्स छूट हासिल की जा सकती है? (नितिन गोयल, बिजनौर)

उत्तर- घर की मरम्मत आदि पर होने वाले सालाना खर्च पर कोई टैक्स छूट नहीं मिलती है।

प्रश्न-9. क्या मुझे अपनी पत्नी और बच्चों की विदेश यात्रा पर होने वाले खर्च का ब्यौरा आयकर रिटर्न में दिखाना होगा या फिर यह ब्यौरा मैं अपनी पत्नी के रिटर्न में दर्शा सकता हूँ? (अमित बाफना, जयपुर)

उत्तर- पत्नी और बच्चों की विदेश यात्रा पर होने वाले खर्च का ब्यौरा आपको अपने आयकर रिटर्न में देना होगा, अगर पैसा आपके खाते से खर्च हुआ है। या पत्नी ने अपने खाते से खर्च किया है तो पत्नी  के आयकर रिटर्न में दर्शाना होगा।

प्रश्न-10. क्या एजुकेशन लोन पर सरकार की ओर से ब्याज में सबसिडी प्रदान करने की कोई योजना वर्तमान में चल रही है? (पूनम टांक, दिल्ली)

उत्तर- फिलहाल वर्तमान में योजना के तहत ब्याज की पूरी छूट एजुकेशन लोन पर मिल सकती है बशर्ते निम्न शर्तों का पालन हो-

1. एजुकेशन कोर्स की पूरी अवधि और उसके उपरांत एक साल या छह महीने या नौकरी मिलने तक की अवधि पर ब्याज पर छूट मिलती है।

2. अगर आप economic weaker section में आते हों।

3. यह सुविधा approved course के लिए है जो कि टेक्नीकल व प्रोफेशनल कैटेगरी में recognised institute से पढ़ाई करने पर मिलती है।

उपरोक्त शर्तों का पालन हो तो आप ब्याज दर में सबसिडी लेने के पात्र होंगे।

नोटः कर से जुड़े हर मामले चूँकि भिन्न प्रकार के होते हैं इसलिए संभव है यहाँ दी गयी जानकारी आपके मामले में सटीक नहीं हो इसलिए अपने विशेषज्ञ की सलाह भी ले लें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़