जानिए, ज़ीरो डेप्रिसिएशन क्या होता है? कार इंश्योरेंस लेते समय इसे लेना फायदेमंद क्यों है?

Car Insurance
Creative Commons licenses
कमलेश पांडे । Mar 8 2025 5:34PM

इसलिए आज पर हम बात कर रहे हैं जीरो डेप्रिसिएशन के बारे में और आपको बताते हैं कि आखिर ज़ीरो डेप्रिसिएशन क्या है और इसे किस तरह से कार इंश्योरेंस पॉलिसी लेते समय लेना आपके लिए या किसी भी व्यक्ति के लिए फायदेमंद हो सकता है।

चाहे टू-व्हीलर हो या फिर फोर व्हीलर, प्राइवेट गाड़ी हो या फिर कमर्शियल वाहन, आजकल भारत में हर गाड़ी के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी कराना बेहद जरूरी है। यही वजह है कि प्रायः हर साल लोग अपनी गाड़ी का इंश्योरेंस रिन्यू कराते हैं। वैसे तो जब हमलोग कोई नई गाड़ी लेते हैं तो डीलर की तरफ से पहले साल का इंश्योरेंस फ्री होता है। लेकिन, पहली बार के बाद हर साल इसे रिन्यू कराना होता है। 

यही कारण है कि हमलोग अपनी कार या बाइक या फिर अन्य वाहनों की इंश्योरेंस पॉलिसी तो हर साल रिन्यू करा लेते हैं, लेकिन क्या आप इसके सभी दांव-पेंच के बारे में समझते हैं। यदि नहीं तो यह जान लीजिए कि कार-बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के सभी दांव-पेंच में ज़ीरो डेप्रिसिएशन (Zero Depreciation) भी शामिल है, जिसके बारे में हमें पहले नहीं बताया जाता है।

इसे भी पढ़ें: बेटी की शादी के लिए विभिन्न आकर्षक स्कीम्स में कीजिए निवेश, मिलेगी मोटी धनराशि!

इसलिए आज पर हम बात कर रहे हैं जीरो डेप्रिसिएशन के बारे में और आपको बताते हैं कि आखिर ज़ीरो डेप्रिसिएशन क्या है और इसे किस तरह से कार इंश्योरेंस पॉलिसी लेते समय लेना आपके लिए या किसी भी व्यक्ति के लिए फायदेमंद हो सकता है। दरअसल, ज़ीरो डेप्रिसिएशन कार बीमा, कार के किसी भी बॉडी पार्ट के प्रतिस्थापन की पूरी लागत को कवर करता है। 

दरअसल, यह एक तरह का ऐड-ऑन होता है। आम तौर पर तो कार बीमा में मूल्यह्रास भी शामिल होता है। लेकिन, ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर में मूल्यह्रास पर विचार नहीं किया जाता। यही वजह है कि आजकल लोग अपने टू-व्हीलर से लेकर फोर व्हीलर तक, सभी गाड़ियों के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ-साथ जीरो डेप्रिसिएशन बीमा भी करवा लेते हैं। क्योंकि यह टू-व्हीलर या कार इंश्योरेंस लेते समय ही लेना फायदेमंद हो सकता है। 

बता दें कि ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर के निम्नलिखित फ़ायदे हैं:- पहला, दुर्घटना के बाद कार के नुकसान की मरम्मत या प्रतिस्थापन के लिए भारी रकम नहीं देनी पड़ती। दूसरा, क्लेम की स्थिति में अपनी जेब से पैसे खर्च करने की ज़रूरत नहीं होती। तीसरा, हर साल कार की वैल्यू कम होने पर भी अच्छा कवरेज मिलता है। चतुर्थ, एक्सीडेंट या पार्ट्स खराब होने की स्थिति में बीमा कंपनी क्लेम सेटल करती है। पंचम, जीरो डेप्रिसिएशन में अलग से प्रीमियम का भुगतान करने की जरूरत नहीं होती है।

कहने का तातपर्य यह कि यदि किसी सड़क हादसे में गाड़ी डैमेज हो गई है और वह अब ठीक नहीं हो सकती है। ऐसे में जब आप कार का बीमा क्लेम करने जाते हैं, तो जीरो डेप्रिसिएशन कवर आपकी क्लेम राशि को बढ़ा सकता है। वहीं, हर साल कार की वैल्यू कम होने पर भी जीरो डेप्रिसिएशन पॉलिसी की मदद से अच्छा कवरेज मिल सकता है। चूंकि एक्सीडेंट या पार्ट्स खराब होने की स्थिति में बीमा कंपनी क्लेम सेटल करती हैं। ऐसे में कार मालिक पर आर्थिक बोझ नहीं पड़ता है।

वहीं, ज़ीरो डेप्रिसिएशन कार बीमा की कुछ खास बातें निम्नलिखित हैं:- पहला, ज़ीरो डेप्रिसिएशन कार बीमा, टायर और बैटरी को छोड़कर दुर्घटना में कार को हुए नुकसान के लिए कवरेज देता है। दूसरा, ज़ीरो डेप्रिसिएशन कार बीमा, मौजूदा कार बीमा पॉलिसी के अलावा अतिरिक्त कवरेज देता है। तीसरा, ज़ीरो डेप्रिसिएशन कार बीमा, क्लेम की स्थिति में दावे की राशि का ज़्यादा निपटान मिलता है।

लिहाजा, स्पष्ट है कि भारत में कार इंश्योरेंस पॉलिसी लेना केवल अनिवार्य ही नहीं है, बल्कि समय रहते ही इसे ले लेना आपके लिए कई तरह से फायदेमंद भी हो सकता है। क्योंकि यह आपको किसी भी तरह के आर्थिक नुकसान से तो बचाता ही है, साथ ही साथ गाड़ी के किसी पार्ट के खराब होने पर उसका हर्जाना भी दिलाता है। इससे आपको आर्थिक राहत मिलती है। वहीं, जीरो डेप्रिसिएशन एक तरह की ए़ड-ऑन पॉलिसी है, जिसको गाड़ी की कंप्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ लिया जा सकता है।

अब आपको हम बताते हैं कि जीरो डेप्रिसिएशन लेना कैसे फायदेमंद हो सकता है। इसे हमलोग एक उदाहरण के साथ अच्छी तरह से समझ सकते हैं। मान लीजिए कि आपके पास एक पुरानी कार है, जिसके पार्ट्स भी पुराने हो चुके हैं। अब इसमें कोई दो राय नहीं है कि मार्केट में पुरानी चीज की वैल्यू कम हो जाती है। यही कारण है कि जब आप हर साल गाड़ी का इंश्योरेंस करवाते हैं तो वैल्यू के साथ कार इंश्योरेंस का अमाउंट भी कम होता चला जाता है। वहीं, अगर आप जीरो डेप्रिसिएशन कवर नहीं लेते हैं, तो बीमा कंपनी किसी भी नए पार्ट के इंस्टॉलेशन का खर्च नहीं उठाएगी। जबकि जीरो डेप्रिसिएशन करवाने पर यदि कोई गाड़ी सड़क हादसे में डैमेज हो जाती है, तो इंश्योरेंस कंपनी मेटल से लेकर फाइबर पार्ट्स तक सभी को पूरा कवर प्रदान करती है। वहीं, आपने जीरो डेप्रिसिएशन कवर नहीं लिया है तो आपको नए पार्ट्स के लिए पैसा देना होगा।

# समझिए, जीरो डेप्रिसिएशन बीमा करवाने से कैसे बढ़ जाता है प्रीमियम?

यदि आप कार इंश्योरेंस लेते समय ही जीरो डेप्रिसिएशन कवर एड-ऑन करवाते हैं, तो आपका प्रीमियम कुछ परसेंट तक बढ़ सकता है। हालांकि, ऐसा करवाने से आप हिचकिये नहीं, क्योंकि इसके फायदे अनेक होते हैं। बता दें कि जीरो डेप्रिसिएशन कवर कोई भी ग्राहक अगले 5 साल तक खरीद सकता है। वहीं, यदि इसका फायदा कोई ग्राहक अगले 5 साल तक नहीं लेता है, तो कुछ बीमा कंपनियां छठे या सातवें साल तक भी जीरो डेप्रिसिएशन का फायदा देती हैं। यह बात दीगर है कि इसके लिए अलग-अलग नियम और शर्ते तय होती हैं। इसलिए कार इंश्योरेंस लेते समय सभी नियम और शर्तों को पढ़ लेने की सलाह दी जाती है। ऐसा करके आप जो कुछ भी सही निर्णय लेते हैं, वह आपके पक्ष में जाता है।

- कमलेश पांडेय

वरिष्ठ पत्रकार व स्तम्भकार

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़