जानिए पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त आखिर कब होगी जारी?

Indian farmers
ANI
कमलेश पांडे । Feb 20 2025 5:34PM

यहां हम जानते हैं कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त कब जारी होगी और इसका फायदा किन-किन किसानों को मिलेगा। बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त अक्टूबर 2024 में जारी की गई थी।

भारत सरकार आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को वित्तीय मदद पहुंचाने के लिए कई योजनाएं चलाती है। पीएम किसान योजना उन्हीं में से एक है। चूंकि देश की आबादी में आज भी ऐसे किसानों की संख्या बहुत ज्यादा है जो महज खेती के जरिए अच्छा पैसा नहीं कमा पाते हैं। ऐसे में देश के छोटे और सीमांत किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने साल 2018 में पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत लाभार्थी किसानों को सरकार की ओर से अब तक कुल 18 किस्तें भेजी जा चुकी हैं। वहीं, जल्द ही इस योजना की 19वीं किस्त भी जारी की जाएगी। हालांकि, इस बार इसका फायदा उठाने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया गया है ताकि अपात्र किसान इसका फायदा नहीं उठा सकें। इसलिए हम यहां जानते हैं कि आखिर क्या है पीएम-किसान योजना और इससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां क्या क्या हैं, ताकि आपको इसे हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हो।

# समझिए कि पीएम किसान योजना क्या है? 

दरअसल, भारत की आधी से ज्यादा आबादी अपने जीवन यापन के लिए आज भी खेती पर ही निर्भर है। देश के छोटे किसानों को राहत पहुंचाने के लिए सरकार ने पीएम किसान योजना की शुरुआत की थी। यह एक सेंट्रल सेक्टर स्कीम है जिसे भारत सरकार से शत प्रतिशत यानी 100 प्रतिशत फंडिंग मिलती है। सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत, पात्र किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये की तीन किस्तों के रूप में सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता आधार से लिंक्ड किसानों के बैंक खातों में देती है। हालांकि, 19वीं क़िस्त जारी करने से पहले सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता से जुड़ी कुछ शर्तें पुनः तय की हैं, ताकि अपात्र किसान इसका फायदा नहीं उठा सकें। आपको बता दें कि इस योजना का लाभ सभी किसानों को नहीं मिलता। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली की महिलाएं अब कर सकेंगी महिला सम्मान योजना में आवेदन, जानिए क्या है प्रक्रिया

# जानिए, पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त कब जारी होगी? 

यहां हम जानते हैं कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त कब जारी होगी और इसका फायदा किन-किन किसानों को मिलेगा। बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त अक्टूबर 2024 में जारी की गई थी। इसलिए 19वीं किस्त इसी महीने यानी फरवरी में जारी की जाएगी। देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 24 फरवरी 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे। इससे देश के 13 करोड़ से भी ज्यादा किसानों को इस किस्त का फायदा मिलेगा।

# समझिए, किन-किन किसानों को मिलेंगे किस्त के पैसे

भारत सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता से जुड़ी कुछ शर्ते तय की हैं। इसलिए सरकार की ओर से सभी किसानों को ई-केवाईसी (e-KYC) की प्रक्रिया पूरी के निर्देश जारी किए गए थे। वैसे में जिन किसानों ने ये काम कर लिया है, उन्हें ही अगली किस्त का लाभ दिया जाएगा। इसके अलावा इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को भू-सत्यापन करवाना भी अनिवार्य कर दिया गया है।

सवाल है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी क्यों जरूरी है? तो जवाब होगा कि मोदी सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए ई-केवाईसी को अनिवार्य किया है कि बिना किसी बिचौलिए की भागीदारी के वित्तीय सहायता सीधे लाभार्थियों तक उनके आधार से लिंक्ड बैंक खातों में पहुंच सके। इस तरह फर्जी दावों को रोका जा सकेगा और जरूरतमंद किसानों को ही फायदा मिलेगा। चूंकि कई किसान फर्जी डॉक्यूमेंट का सहारा लेकर किसान सम्मान निधि योजना का फायदा ले रहे हैं। इसलिए सरकार ने ई-केवाईसी की प्रक्रिया को अनिवार्य बना दिया है। जो किसान गलत डॉक्यूमेंट के आधार पर अब तक इसका लाभ ले रहे थे, उनकी ई-केवाईसी नहीं हो पाएगी। यानी उन्हें अगली किस्त का फायदा नहीं मिल पाएगा। इसके अलावा, जिन किसानों ने अब तक भू-सत्यापन नहीं करवाया है, उनके पैसे भी अटक सकते हैं, क्योंकि अब इसे कराना भी सरकार ने अनिवार्य कर दिया है।

# आखिर किसानों के लिए ई-केवाईसी कराना क्यों है अनिवार्य 

उल्लेखनीय है कि किसान तीन तरीकों का इस्तेमाल करके ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं:- पहला, ओटीपी-आधारित ई-केवाईसी: ओटीपी बेस्ड ई-केवाईसी के लिए पीएम-किसान पोर्टल और मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। दूसरा, बायोमेट्रिक-आधारित ई-केवाईसी: सामान्य सेवा केंद्रों (सीएससी) और राज्य सेवा केंद्रों (एसएसके) पर जाकर इसे किया जा सकता है। तीसरा, फेस ऑथेंटिकेशन-आधारित ई-केवाईसी: पीएम-किसान मोबाइल ऐप के माध्यम से इसे किया जा सकता है।

जहां तक पीएम किसान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन का सवाल है तो यहां पर मैं उन तरीकों की चर्चा करूँगा जिससे आपको पता चल सके कि इस योजना के लिए रजिस्टर कैसे करें ? मसलन, पीएम-किसान सम्मान निधि योजना हेतु रजिस्टर करने के लिए, किसान नीचे बताए तरीके इस्तेमाल कर सकते हैं:- पहला, ऑफिशियल पीएम-किसान पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन रजिस्टर करें। दूसरा, नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर जाकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें। तीसरा, राज्य सरकार के नोडल अधिकारियों से संपर्क करें। चतुर्थ, मदद के लिए स्थानीय पटवारियों या रेवेन्यू ऑफिसर से संपर्क करें।

# जानिए कितने दिन पहले करें पीएम किसान योजना के तहत आवेदन करना 

सवाल है कि पीएम किसान योजना के तहत किस्त आने से कितने दिन पहले आवेदन करना होता है? तो जवाब यह होगा कि सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत, पात्र किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये की तीन किस्तों के रूप में सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है। चूंकि इस योजना के लिए आवेदन करने की कोई विशेष समय सीमा निर्धारित नहीं है।इसलिए किसान कभी भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, यदि आप चाहते हैं कि अगली किस्त समय पर आपके बैंक अकाउंट में जमा हो, तो आपको अपनी पात्रता सुनिश्चित करने के लिए ई-केवाईसी  और भू-सत्यापन का काम जल्द से जल्द पूरा करके आवेदन करना चाहिए। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने और दी गई जानकारी वेरिफाई होने के बाद, आपको आगामी किस्तों का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। आवेदन करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट में आधार कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल, जमीन पर मालिकाना हक के डॉक्यूमेंट और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर शामिल हैं।

# ऐसे करें पीएम किसान योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 

सवाल है कि पीएम किसान योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें, तो जवाब होगा कि- पहला, इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा। दूसरा, ततपश्चात, न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें। तीसरा, उस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमें आपको आपका नाम, मोबाइल नंबर और राज्य जैसी जानकारी सही-सही भरनी होगी। चतुर्थ, उसके बाद आपको पेज पर नीचे नजर आ रहा कैप्चा कोड डालना होगा और सेंड ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा‌। इसे सावधानी से भरिए, क्योंकि यह कार्य बहुत डिफिकल्ट होता है। पंचम, ऐसा करने के उपरांत आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे आपको यहां पर भरना होगा और तब सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। छठा, फिर आपसे यह सवाल पूछा जाएगा कि क्या आप रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आपको यस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। सप्तम, यस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। जिसमें आपको अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर, राज्य, जिला, ब्लॉक, बैंक अकाउंट डिटेल और जमीन से जुड़ी जानकारी भरनी होगी। अष्टम, ततपश्चात यहां दी गई जानकारी को सपोर्ट करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे कि जमीन का रिकॉर्ड, आधार कार्ड और बैंक पासबुक की स्कैन की हुई कॉपी को आदि को अपलोड करना होगा। उसके बाद आखिर में नीचे दिए सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। लिहाजा, जैसे ही आप सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपका सफलतापूर्वक इस योजना में रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। वहीं, इस योजना के लिए आवेदन करने के बाद अपने आवेदन की स्थिति जानने के लिए "बेनिफिशियरी स्टेटस" ऑप्शन का इस्तेमाल जरूर करें। क्योंकि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी होने के बाद आपको पीएम-किसान योजना के तहत किस्तें मिलनी शुरू हो जाएंगी।

# ऐसे चेक करें पीएम किसान योजना के लिए बेनिफिशियरी स्टेटस 

सवाल है कि पीएम किसान योजना का बेनिफिशियरी स्टेटस कैसे चेक करें? तो जवाब होगा कि निम्नलिखित चरणों (स्टेप्स) की मदद से आप अपना बेनिफिशियरी स्टेटस चेक कर सकते हैं- पहला, इसके लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा। द्वितीय, ततपश्चात फार्मर कॉर्नर ऑप्शन में बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करें। तीसरा, उसके बाद अपना आधार नंबर या अकाउंट नंबर एंटर करें। चतुर्थ, इस प्रकार से अब आप अपनी पेमेंट हिस्ट्री और एलिजिबिलिटी चेक कर सकते हैं।

- कमलेश पांडेय

वरिष्ठ पत्रकार व स्तम्भकार

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़