नवरात्रि के पहले दिन कैसे करें माँ शैलपुत्री की उपासना

navratri
प्रतिरूप फोटो
prabhasakshi
रौनक । Sep 26 2022 11:36AM

आज शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ हो चुका है और आज नवरात्रि का पहला दिन है। हिन्दू धर्म शास्त्र में शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व है। नवरात्रि के इन नौ दिनों में 9 देवियों की विशेष पूजा-उपासना का विधान है। नवरात्रि के पहले दिन माँ शैलपुत्री की आराधना की जाती है। आइए जानते है पहले दिन की पूजा-उपासना के बारे में:-

नवरात्रि के पहले दिन माँ शैलपुत्री की पूजा की जाती है, माँ शैलपुत्री हिमालय की पुत्री है। इस वजह से ही माँ भगवती के स्वरुप को शैलपुत्री कहा जाता है। मां शैलपुत्री की पूजा करने से भक्तों के जीवन के सारे कष्ट और नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है। माँ शैलपुत्री भक्तों को मनचाहा फल प्रदान करने वाली है।

इसे भी पढ़ें: नवरात्रि के नौ दिनों में होता है नयी शक्ति का संचार

कैसे करें माँ शैलपुत्री की उपासना ?

नवरात्रि में सुबह और शाम दोनों समय पूजा और आरती जरुर करनी चाहिए। पहले नवरात्र पर मां शैलपुत्री की प्रतिमा या चित्र को लकड़ी के पटरे पर लाल या सफेद वस्त्र बिछाकर स्थापित करें। मां को सफ़ेद रंग अति प्रिय है और वह सफ़ेद रंग के वस्त्र ही धारण करती है इसलिए माँ को सफेद या लाल रंग के फूल ही अर्पित करें।  इसके बाद मां शैलपुत्री के सामने घी का दीपक प्रज्वलित करें, माँ को सफ़ेद रंग से बनी मिठाइयों का भोग लगायें। कहा जाता है कि माँ शैलपुत्री को शुद्ध घी का भोग लोगों को बीमारियों और बीमारी से मुक्त जीवन का आशीर्वाद देता है। इसके बाद एक सफेद आसन पर उत्तर दिशा में मुंह करके बैठें और 'ॐ शैलपुत्रये नमः' मंत्र का 108 बार जाप करें।

- रौनक 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़