''अ फ्लाइंग जट्ट'': बच्चों को भाएगा नया सुपरहीरो

प्रीटी । Aug 29 2016 1:08PM

मात्र सुपरहीरो काम नहीं आता, फिल्म की कहानी सशक्त होनी चाहिए। इस दृष्टि से देखा जाए तो रेमो की इस फिल्म की कहानी बेहद साधारण है लेकिन उसे प्रस्तुत करने में उन्होंने मेहनत की है।

इस सप्ताह प्रदर्शित फिल्म 'अ फ्लाइंग जट्ट' रेमो डिसूजा का बतौर निर्देशक एक और अच्छा प्रयास है। उनकी पिछली दो फिल्में 'एबीसीडी' और उसका सीक्वेल पूरी तरह डांस पर आधारित रहीं और बॉक्स आफिस पर सफल भी रहीं। यह फिल्म सुपरहीरो पर आधारित है जोकि बच्चों को पसंद आएगी। बॉलीवुड में सुपरहीरो पर फिल्में बनाने में अभी तक राकेश रोशन सर्वाधिक सफल रहे हैं। शाहरुख खान 'रा.वन' से एक बार सुपरहीरो बनने का असफल प्रयास कर चुके हैं। देखना होगा कि रेमो का सुपरहीरो बड़े पर्दे पर कितना टिक पाता है। दरअसल दर्शकों को आकर्षित करने के लिए मात्र सुपरहीरो काम नहीं आता, फिल्म की कहानी भी सशक्त होनी चाहिए। इस दृष्टि से देखा जाए तो रेमो की इस नयी फिल्म की कहानी बेहद साधारण है लेकिन उसे बड़े पर्दे पर प्रस्तुत करने में निश्चित रूप से उन्होंने मेहनत की है।

फिल्म की कहानी पंजाब की करतार सिंह कॉलोनी की है। इस कॉलोनी में अमन (टाइगर श्राफ) अपनी मां बेबो (अमृता सिंह) के साथ रहता है। यह कॉलोनी अमन के पिता ने अपनी पुश्तैनी जमीन पर बसाई थी इसलिए इस परिवार का कॉलोनी से बेहद लगाव है। अमन की मां अपने में ही मस्त रहने वाली महिला है और वह अपने बेटे को जब तब उसके पिता की बहादुरी के किस्से सुनाती रहती है। दूसरी तरफ अमन  पिता जैसा बहादुर नहीं है वह एक स्कूल में मार्शल आर्ट टीचर है जो बच्चों को जूडो-कराटे सिखाता है। कीर्ति (जैकलीन) से मिलने के बाद अमन उसे चाहने लगता है। दूसरी ओर बिजनेसमैन मल्होत्रा (के.के. मेनन) की निगाह करतार सिंह कॉलोनी पर पड़ती है तो वह इस कॉलोनी की जगह अपना एक प्रोजेक्ट लगाना चाहता है। इसके लिए वह कॉलोनी की जमीन खरीदने के लिए अमन और उसकी मां के पास जाता है लेकिन अमन की मां इंकार कर देती है। मल्होत्रा को जब लगता है वह कामयाब नहीं हो पाएगा तो वह राका (नेथन जोन्स) को बुलाकर कॉलोनी को तबाह करने के लिए कहता है। अब फिल्म में एंट्री होती है फ्लाइंग जट्ट की जो अपनी शक्तियों के दम पर राका से टकराता है और कॉलोनी की रक्षा करता है।

अभिनय के मामले में टाइगर श्राफ छाये रहे। एक्शन दृश्यों में तो वह जमे ही हैं साथ ही सुपरहीरो के रूप में भी छा गये। बच्चों को उनकी यह भूमिका काफी पसंद आएगी। जैकलीन का काम भी दर्शकों को अच्छा लगेगा। आस्ट्रेलियाई नेथन जोन्स का काम गजब का रहा। उन्होंने विलेन की भूमिका में जान डाल दी है। के.के. मेनन टाइप्स से रहे। अमृता सिंह बिंदास सरदारनी के किरदार में खूब जमी हैं। फिल्म में एक गाने को छोड़ दें तो बाकी सभी ठूंसे हुए लगते हैं जोकि फिल्म की गति को भी धीमा करते हैं। निर्देशक रेमो डिसूजा की यह फिल्म हालांकि एक बार देखी जा सकती है लेकिन वह पटकथा पर कुछ और मेहनत करते तो यह और अच्छी फिल्म बन सकती थी।

कलाकार- टाइगर श्राफ, जैकलीन, अमृता सिंह, केके मेनन, गौरव पांडे, नेथन जोन्स।

निर्देशक- रेमो डिसूजा।

- प्रीटी

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़