सावधान! ब्रेकअप के बाद न देखें अक्षय कुमार का ''फिलहाल'' गाना, आंसू रुक नहीं पाएंगे

''फिलहाल'' को भी सिंगर बी प्राक ने ही गाया है। हर गाने की तरह इस गाने को भी लेखक और गीतकार जानी ने लिखा है। म्यूजिक वीडियो का निर्देशन अरविन्द्र खैरा ने किया है। इस गाने में एक्टिंग से एहसास डाले है अक्षय कुमार और कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन ने, जिनकी लव स्टोरी सच्ची है लेकिन अधूरी है।
नयी दिल्ली। कुछ जज्बात ऐसे होते है जिनको शब्दों में नहीं बांधा जाता ब्लकि महसूस किया जाता है, तभी उस एहसास की सच्चाई को पहचाना जा सकता है। कुछ ऐसे ही एहसास वाला अक्षय कुमार अपना पहला पहला म्यूजिक वीडियो 'फिलहाल' लेकर आये है जो इस समय धूम मचा रहा है। हर तरह अक्षय कुमार के म्यूजिक वीडियो 'फिलहाल' की स्टोरी लाइन की चर्चा हो रही है। बॉलीवुड में कुछ ऐसे सिंगर है जिनके गाने सुनकर आप इमोशनल हो जाते हो, इस लिस्ट में अरजीत सिंह का नाम सबसे ऊपर आता है लेकिन पंजाबी सिंगर बी प्राक ऐसे सिंगर है जिनके गाने सुनकर आंखों में आंसू आ जाते है। 'फिलहाल' को भी सिंगर बी प्राक ने ही गाया है। हर गाने की तरह इस गाने को भी लेखक और गीतकार जानी ने लिखा है। म्यूजिक वीडियो का निर्देशन अरविन्द्र खैरा ने किया है। इस गाने में एक्टिंग से एहसास डाले है अक्षय कुमार और कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन ने, जिनकी लव स्टोरी सच्ची है लेकिन अधूरी है।
इसे भी पढ़ें: लता मंगेशकर को बचपन में ही पता चल गया था कि वह बनेंगी भारत की सुर साम्राज्ञी...
'फिलहाल' की कहानी
गाने की स्टोरी लाइन है अधूरे प्यार की कहानी है। जैसा की मैंने आपको पहले ही बताया था कि कुछ एहसासों को शब्दों में बयां करना मुश्किल है वेसे ही इस कहानी को भी शब्दों में बताना थोड़ा मुश्किल हैं लेकिन कोशिश करती है- गाने की शुरूआत में नूपुर सेनन का एक्सीडेंट हो जाता है उसे अस्पताल लेकर एंबुलेंस लेकर आती है। वहीं अस्पताल में अक्षय कुमार डॉक्टर होते है अक्षय कुमार ऐसी जिंदगी जी रहे है जिसमें उनके पास सब कुछ है बस वो नहीं जो वो चाहते थे। अपनी सच्चे प्यार को अस्पताल के बेड पर खून से लथपथ देख कर वह हैरान हो जाते हैं और कहानी फ्लैश बैक में चले जाते हैं कि कैसे उनकी लव स्टोरी अधूरी रह गई। इस अधूरी प्यार की कहानी को जानने के लिए आपको गाना देखना पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें: हॉलीवुड सिंगर कैटी पेरी पहुंची मुंबई, Bollywood सेलिब्रिटीज के साथ करेंगी पार्टी
रिव्यू
म्यूजिक वीडियो के हिसाब से वीडियो एक दम परफेक्ट है। अक्षय कुमार ने एक बार फिर साबित कर दिया की वह रोमांस के मामले में किसी से कम नहीं है। 52 साल के अक्षय कुमार ने गाने में अपने रोमांटिक अंदाज से जान डाल दी है। फिल्म में इमोशनल सीन से आप खुद को जोड़ कर देख सकते है। गाने में नूपुर सेनन बेहद प्यारी लग रही हैं। हॉस्पिटल में जब उन्हें लेकर आया जाता है तो उनके चेहरे की मासूमियत लोगों को आकर्षित करती है। गाने को बी प्राक ने गाया है। उनकी आजाव और जानी के बोल ने गाने को अलग लेवल पर पहुंचा दिया है। गाना यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है।
गाना देखने के लिए यहां देखें-
अन्य न्यूज़












