मिशन रानीगंज: बेहतरीन रेस्क्यू ड्रामा और अक्षय की अदाकारी ने जीता ऑडियंस का दिल

Mission Raniganj
Mission Raniganj POSTER

अक्षय कुमार की रेस्क्यू थ्रिलर फिल्म 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू,' ने सिनेफाइल्स को उत्साहित कर दिया है।हर जगह फिल्म की तारीफ हो रही है और फिल्म को अक्षय कुमार के करियर की बेस्ट फिल्म का दर्जा दिया जा रहा है।

अक्षय कुमार की रेस्क्यू थ्रिलर फिल्म  'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू,' ने सिनेफाइल्स को उत्साहित कर दिया है।हर जगह फिल्म की तारीफ हो रही है और फिल्म को अक्षय कुमार के करियर की बेस्ट फिल्म का दर्जा दिया जा रहा है। 

यह फ़िल्म नवम्बर 1989 में रानीगंज कोयले खदान के वास्तविक और प्रशंसा योग्य घटनाओं पर आधारित है, जो दिल को छू लेने वाली थीं।इसकी कहानी रियल लाइफ हीरो जसवंत गिल की ज़िन्दगी पर आधारित है जिन्होंने बाढ़ ग्रसित कोयले खदान में फंसे 65 खनिकों को बहार निकालकर उनकी जान बचाई थी। यह एक दिल छू लेने वाली कहानी है, जब लगभग सभी लोग अपने जीवन बचाने की आशा छोड़ चुके थे, ऐसे में गिल और उनकी टीम ने  साहस और बहादुरी दिखाई थी कि वे उन खदान के कामगारों को बचा सके।

यह रेस्क्यू मिशन तीन दिन तक चला था और इन तीन दिनों में गिल और उनकी टीम ने कई मुश्किलों का सामना किया था परन्तु उन्होंने हार नहीं मानी और अंत में वे अपने मिशन में सफल हुए थे। इस रेस्क्यू मिशन को देश के सबसे महत्वपूर्ण अभियानों में से एक का दर्जा दिया गया है। फिल्म सिनेमाघर में देखने के लिए पूरी तरह से उपयुक्त है। 

इसे भी पढ़ें: जब Ranveer Singh के सामने ही Deepika Padukone से Fawad Khan करते रहे फ़्लर्ट, वीडियो पर फैंस का रिएक्शन

फ़िल्म की कहानी प्रेरणादायक है। यह दिखाती है कि साहस, संघर्ष, और साझेदारी के माध्यम से किसी भी मुश्किल का सामना किया जा सकता है और कैसे एक व्यक्ति अपने जीवन को खतरे से बचाने के लिए समर्पित हो सकता है। इससे लोगों को प्रेरित होने का मौका मिलता है और उन्हें आगे बढ़ने के लिए उत्साहित करती है।

फिल्म को टीनू सुरेश देसाई ने डायरेक्ट किया है जिन्होंने इस से पहले अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'रुस्तम' डायरेक्ट की थी। उस फिल्म के लिए अक्षय कुमार को नेशनल अवार्ड मिला था और अब इस फिल्म के साथ भी आशा की जा रही है कि दोनों को ही नेशनल अवार्ड मिलना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: World Cup 2023 में विराट कोहली की पारी देखने के लिए स्टैंड में आएंगी अनुष्का शर्मा? आग की तरह फैली हुई हैं एक्ट्रेस के प्रेग्नेंट होने की खबरें

अक्षय कुमार ने अपनी अदाकारी से सबका दिल जीत लिया है।उन्होंने  एक प्रभावशाली प्रदर्शन प्रस्तुत किया है और इस से साफ पता चलता है कि वह किसी भी शैली को आसानी से निभा सकते है। परिणीति चोपड़ा अपनी लिमिटेड स्क्रीन प्रजेंस में सभी को इम्प्रेस कर पाई है। उनके साथ पूरी एन्सेम्बल ने शानदार प्रदर्शन किया है।

फिल्म देखकर हर भारतीय को अपने देश के इस रेस्क्यू मिशन को लेकर गर्व महसूस होगा। परिवार के साथ देखने के लिए एक उपयुक्त फ़िल्म।

फिल्म : मिशन रानीगंज 

डायरेक्टर : टीनू सुरेश देसाई 

कास्ट : अक्षय कुमार, परिणीति चोपड़ा, राजेश शर्मा, दिब्येंदु भट्टाचार्य, अनंत नारायण महादेवन, रवि किशन, पवन मल्होत्रा,कुमुद मिश्रा, वीरेंद्र सक्सेना, जमील खान, वरुण बडोला, सुधीर पांडेय, ओमकार दास  मानिकपुरी 

रेटिंग : 4 स्टार 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़