Bihar: भोजपुरी अभिनेता Pawan Singh ने काराकाट से नामांकन दाखिल किया

Pawan Singh
ANI

इसके बावजूद भोजपुरी अभिनेता ने इस सीट से चुनाव मैदान में उतरने का फैसला किया हालांकि उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई को लेकर पार्टी ने चुप्पी साध रखी है।

भोजपुरी कलाकार और अभिनेता से राजनेता बने पवन सिंह ने बिहार के काराकाट संसदीय क्षेत्र से बृहस्पतिवार को नामांकन दाखिल किया।काराकाट लोकसभा सीट पर सिंह का मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवार और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा से है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया था लेकिन उनके कुछ गानों में महिलाओं को लेकर ‘‘अपमाजनक’’ शब्दों के वर्णन से उपजे विवाद के बाद उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया। सिंह के निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल करने के बहुत पहले ही भाजपा नीत राजग ने कुशवाहा को काराकाट से गठबंधन का उम्मीदवार घोषित किया था।

इसके बावजूद भोजपुरी अभिनेता ने इस सीट से चुनाव मैदान में उतरने का फैसला किया हालांकि उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई को लेकर पार्टी ने चुप्पी साध रखी है। पीटीआई- के बार-बार प्रयास के बावजूद भाजपा की बिहार इकाई के अध्यक्ष और राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से संपर्क नहीं हो सका।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़