मजेदार है बेवकूफियों से भरी फिल्म एंग्री बर्ड्स 2, पैसा वसूल हो जाएगा

the-angry-birds-movie-2-review
रेनू तिवारी । Aug 23 2019 4:40PM

फिल्म की कहानी की शुरूआत वहीं से होती हैं जहां से एंग्री बर्ड्स के पहले पार्ट को खत्म किया गया था। पहले पार्ट में दिखाया गया था कि एंग्री बर्ड्स और पिगीज एक दूसरे के जानी-दुश्मन होते हैं, जो एक दूसरे को हराने के लिए तरह-तरह की तरकीबें बनाते रहते हैं।

एंग्री बर्ड्स वीडियो गेम को लोगों ने खूब पसंद किया था। गेम का कॉनसेप्ट इतना शानदार था कि 2016 में इस गेम पर एनिमेटेड फिल्म एंग्री बर्ड्स बनाई गई। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार काम किया था। लोगों ने एंग्री बर्ड्स को खूब पसंद किया था, बच्चों के साथ-साथ बड़ों ने भी फिल्में देखकर ठहाके लगाए थे। अब तीन साल बाद एंग्री बर्ड्स के सीक्वल को बनाया गया हैं जिसे 23 अगस्त 2019 को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया है। भारतीय सीनेमा बाजार में भी फिल्म को इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलूगु में भी रिलीज़ किया गया है। हिंदी वर्जन में डब इस फिल्म में कपिल शर्मा, कीकू शारदा और अर्चना पूरन सिंह ने अपनी आवाज दी हैं।

इसे भी पढ़ें: रणवीर सिंह का ड्रेसिंग सेंस डिजाइनरों ने नहीं बिगाड़ा, इस वजह से पहनते हैं अतरंगी कपड़े 

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी की शुरूआत वहीं से होती हैं जहां से एंग्री बर्ड्स के पहले पार्ट को खत्म किया गया था। पहले पार्ट में दिखाया गया था कि एंग्री बर्ड्स और पिगीज एक दूसरे के जानी-दुश्मन होते हैं, जो एक दूसरे को हराने के लिए तरह-तरह की तरकीबें बनाते रहते हैं। सीक्वल की कहानी को भी इसी दुश्मनी से जोड़ा गया है। लेकिन इस फिल्म में दो दुश्मनों के बीच तीसरे बड़े दुश्मन की एंट्री होती हैं, ईगल आईलैंड से पिगी आईलैंड पर बर्फ का गोला दाग देते हैं। ईगल से बदला लेने के लिए पिगीज और बर्ड्स को साथ आना पड़ा हैं दोनों साथ मिलकर दुश्मन को मान देने कि प्लानिंग करते हैं ऐसे में कई ऐसे सीन है जो आपको खूब हसाएंगे। क्या दोनों की दोस्ती दुश्मन को मात दे पाती हैं या नहीं इसके लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।

फिल्म रिव्यू

थ्रोप वान ऑरमैन द्वारा निर्देशित एनिमेटेड फिल्म ‘एंग्री बर्ड्स 2’ में आपको एक्शन, कॉमेड़ी, एडवेंचर जैसी चीजें एक साथ देखने को मिलेगी। फिल्ममेकर्स ने कहानी को काफी सिंपल रखा हैं। कहीं भी किसी प्रकार का कंफ्यूजन नहीं किया गया है। फिल्म के एनिमेशन पर काफी अच्छे से काम किया गया हैं जो आखों को सुकून देता है। रंग-बिरंगी बर्ड्स को एक साथ देखना काफी अच्छा लगता है। फिल्म ‘एंग्री बर्ड्स 2’ के हिंदी वर्जन में अर्चना पूरन सिंह ने ज़ेटा, कीकू शारदा ने लियोनार्ड और कपिल शर्मा ने रेड नामक मुख्य किरदार को अपनी आवाज़ दी है। आइस के सफेद पहाड़ और रंग-बिरंगी बर्ड्स वाकई बहुत खूबसूरत लगते हैं। फिल्म ‘एंग्री बर्ड्स 2’ के हिंदी वर्जन में अर्चना पूरन सिंह ने ज़ेटा को आवाज दी हैं जो उनपर पूरी तरह से सूट कर रही हैं, कीकू शारदा ने लियोनार्ड और कपिल शर्मा ने रेड नामक मुख्य किरदार को अपनी आवाज़ दी है। कुल मिलाकर फिल्म अच्छी हैं आपका पैसा वसूल होगा। 

इसे भी पढ़ें: ''कुछ कुछ होता है'' के लिये शबाना आज़ामी ने क्यों लगाई थी करन जौहर को झाड़?

कलाकार- पीटर डिंकलेज, डव केमरॉन, स्टर्लिंग के ब्राउन, जोश गाड, कपिल शर्मा, कीकू शारदा, अर्चना पूरन सिंह 

निर्देशक- थुरो वैन और मैन

मूवी टाइप- एनिमेशन,एडवेंचर, कॉमिडी

अवधि- 1 घंटा 36 मिनट

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़