मनोरंजन की कसौटी पर खरी नहीं उतर पाई ''बादशाहो''

The film review of baadshaho
प्रीटी । Sep 4 2017 1:16PM

अभिनेता अजय देवगन की पिछली फिल्म ''शिवाय'' बॉक्स आफिस पर चल नहीं पाई थी और उनकी यह दूसरी फिल्म भी शायद ही अपनी लागत वसूल कर पाये। पहले कहा जा रहा था कि यह फिल्म भी आपातकाल पर केंद्रित है।

इस सप्ताह प्रदर्शित फिल्म 'बादशाहो' देखकर दर्शक अपसेट ही होंगे क्योंकि फिल्म मनोरंजन की कसौटियों पर खरा उतरने में नाकाम रही है। अभिनेता अजय देवगन की पिछली फिल्म 'शिवाय' बॉक्स आफिस पर चल नहीं पाई थी और उनकी यह दूसरी फिल्म भी शायद ही अपनी लागत वसूल कर पाये। पहले कहा जा रहा था कि यह फिल्म भी आपातकाल पर केंद्रित है लेकिन मधुर भंडारकर की आपातकाल पर आधारित फिल्म का बॉक्स आफिस पर हश्र देखकर ही शायद इस फिल्म के प्रचार के दौरान आपातकाल का जिक्र नहीं किया गया। दरअसल फिल्म की कहानी आपातकाल के दौर की है।

फिल्म की कहानी महारानी गीतांजलि (इलियाना डिक्रूज) और भवानी सिंह (अजय देवगन) के इर्दगिर्द घूमती है। देश में आपातकाल लग चुका है और उसी दौरान महारानी के आलीशान महल पर छापा पड़ता है। इस छापे में महारानी का भारी भरकम खजाना सरकार के अधिकारी सील कर देते हैं और उस खजाने को दिल्ली भेजने की तैयारी शुरू कर देते हैं। इस काम की जिम्मेदारी मेजर सहर (विद्युत जामवाल) को सौंपी जाती है। दूसरी ओर महारानी अपने लोगों के साथ एक योजना बनाती है ताकि जब्त किये गये इस खजाने को दोबारा महल में लाया जा सके। इसके लिए भवानी सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की जाती है। टीम में महारानी की बेहद खास संजना (ईशा गुप्ता) और दलिया (इमरान हाशमी) भी शामिल किये जाते हैं। टीम में तिजोरियों का ताला खोलने में एक्सपर्ट शराबी तिकला (संजय मिश्रा) भी शामिल है। 

अभिनय के मामले में अजय देवगन सब पर हावी रहे हैं। निर्देशक मिलन लूथरिया के साथ उनकी वैसे भी अच्छी ट्यूनिंग है। इलियाना और अजय की जोड़ी भी खूब जमी है। इलियाना का सौंदर्य गजब का दिखाया गया है। इमरान हाशमी और विद्युत जामवाल का काम दर्शकों को पसंद आयेगा। ईशा गुप्ता और इमरान की जोड़ी ठीकठाक है। संजय मिश्रा ने अपने अभिनय से दर्शकों को खूब गुदगुदाया है। फिल्म के ऐक्शन सीन कमाल के हैं लेकिन फिल्म में कहानी बार-बार पटरी से उतरती नजर आती है। फिल्म का गीत संगीत ठीकठाक है। निर्देशक मिलन लूथरिया की इस फिल्म को यदि कोई काम नहीं हो तो टाइम पास के लिए देखा जा सकता है। फिल्म में सनी लियोन का एक आइटम नंबर भी है।

कलाकार- अजय देवगन, इमरान हाशमी, विद्युत जामवाल, ईशा गुप्ता, इलियाना डीक्रूज, संजय मिश्रा, शरद केलेकर, लिजा हेडन, आइटम नंबर सनी लियोन और निर्देशक मिलन लूथरिया।

प्रीटी

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़