भारत-पाकिस्तान के चार युद्धों से जुड़ी रोमांचकारी फिल्म है ''बटालियन 609''

the-thriller-film-about-the-four-wars-of-indo-pak-is-battalion-609
[email protected] । Jan 2 2019 6:15PM

फिल्म के निर्देशक बृजेश त्रिपाठी कहते हैं कि कि उनकी फिल्म भले ही सेना पर आधारित हो लेकिन यह उसी दिन रिलीज हो रही फिल्म उरी से बहुत ही अलग है।

मुंबई। बटालियन 609 एक रोमांचकारी फिल्म है जो भारत-पाकिस्तान के पिछले चार युद्धों के विषय को छूती है। यह एक अनूठा विषय है जो हमारे पड़ौसी देश के साथ भविष्य के संबंधों को भी दर्शाता है। इसकी कहानी सीमाओं के पार युद्ध के मैदान पर भारतीय और पाकिस्तानी सैनिकों के बारे में है जो कुशलता से तनावपूर्ण स्थिति को संभालते हैं।

फिल्म के निर्देशक बृजेश त्रिपाठी कहते हैं कि कि उनकी फिल्म भले ही सेना पर आधारित हो लेकिन यह उसी दिन रिलीज हो रही फिल्म उरी से बहुत ही अलग है। उनकी फिल्म की सबसे बड़ी खासियत इस फिल्म में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला क्रिकेट मैच है। जो कि बॉर्डर पर खेला गया है।

यहां देखें फिल्म का ट्रेलर-

यह अपने आप में एक अनोखी फिल्म है और ऐसी फिल्म पूरे देश में या पूरे विश्व में कहीं पर भी नहीं बनी है। गौरतलब है कि बटालियन 609 में विकी कौशल स्टारर उरी-सर्जिकल स्ट्राइक के साथ ही 11 जनवरी को रिलीज़ होगी। नारायणदास लालवानी द्वारा निर्मित इस फिल्म में शोएब इब्राहिम, एलेना कज़ान, फरनाज़ शेट्टी, विश्वास किनी, विक्की आहूजा, सीपी ठाकुर, जशन सिंह कोहली और विकास श्रीवास्तव हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़